आईपीएस अधिकारी ने कहा-लालू को जेल में रखना साजिश

आईपीएस अधिकारी ने कहा-लालू को जेल में रखना साजिश

राजद प्रमुख लालू प्रसाद की जेल से रिहाई के लिए पार्टी आवाज उठाती रही है। पहली बार एक आईपीएस अधिकारी ने खुलकर कहा, लालू प्रसाद को जेल में रखना अमानवीय।

राजद प्रमुख लालू प्रसाद की रिहाई के लिए कई संगठन और लोग मांग करते रहे हैं। पहली बार किसी आईपीएस अधिकारी ने लालू प्रसाद की रिहाई की मांग की है। ये अधिकारी हैं अब्दुर्रहमान। महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस अधिकारी अब्दुरर्रहमान ने आज ट्विट करके कहा कि लोगों को यह बात समझनी होगी कि लालू प्रसाद को गहरी साजिश के तहत जेल में रखा गया है।

आईपीएस अधिकारी ने लालू प्रसाद को अविलंब रिहा करने की मांग करते हुए कहा कि उन्हें इतने लंबे समय से जेल में अमानवीय है। अपने ट्विट को उन्होंने हैशटैग रिलीज लालू यादव से जोड़ा है। उनके इस ट्विट को लगभग सौ लोगों ने रिट्विट किया है। 400 लाइक हैं। आईपीएस अधिकारी अब्दुर्रहमान के साथ खड़े होते हुए अनेक लोगों ने अपने विचार दिए हैं।

मोदी के आंदोलनजीवी के जवाब में दो जीवी मचा रहे धूम

एक व्यक्ति ने लालू प्रसाद की रिहाई को दूसरे ढंग से उठाया है। उन्होंने लिखा कि सवाल यह नहीं है कि लालू प्रसाद क्यों जेल में हैं, बल्कि सवाल यह है कि हरियाणा में सरकार बनाने के लिए भाजपा को समर्थन देते ही दुष्यंत चौटाला के पिता तिहाड़ जेल से कैसे बाहर आ गए।

कमल सिंह परिहार ने लिखा है-वे जेल में हैं, क्योंकि उन्होंने भाजपा से हाथ नहीं मिलाया।

आप भी जीत सकते हैं पंचायत चुनाव, ये हैं जीत के चार नुस्खे

इसी बात को बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने अपने ढंग से कहा है। उनके ट्विटर पर पहला ट्विट दिखता है- अगर लालू जी भाजपा से हाथ मिला लेते, तो आज हिंदुस्तान के राजा हरिश्चंद्र होते। तथाकथित चारा घोटाला भाईचारा में बदल जाता। रिलीज लालू प्रसाद के नाम से चले हैशटैग की खास बात यह है कि लालू प्रसाद की रिहाई के लिए अनेक प्रांत के लोगों ने अपने ढंग से आवाज उठाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*