चुनावी साल में चर्चित आईपीएस अधिकारी रहे शिवदीप लांडे ने भी अपनी नई राजनीतिक पारी शुरू कर दी है। शुक्रवार को उन्होंने रन फॉर सेल्फ नाम के संगठन की घोषणा की और कहा कि इसी बैनर से वे बिहार की सेवा करना चाहते हैं। वे भी नया बिहार बनाना चाहते हैं। नाम से ही स्पष्ट है कि उनका जोर युवाओं को संगठित करने पर होगा।
शिवदीप लांडे ने कहा कि वे चार मार्च को मुंगेर से अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। यहीं उनकी पहली पोस्टिंग हुई थी। उन्होंने पिछले साल 19 सितंबर को इस्तीफा दिया था। तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि वे राजनीति में आएंगे। अभी तक उन्होंने अपनी राजनीतिक दिशा और सिद्धांत स्पष्ट नहीं किए हैं, लेकिन कहा कि वे बिहार की बेहतरी के लिए काम करेंगे। प्रेस वार्ता में जब उन्होंने यह एलान किया, तब उनकी पत्नी भी साथ थीं।
उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं में बहुत क्षमता है। वे इसे बिहार के विकास की दिशा में मोड़ेंगे। युवाओं से मिलने वे बहुत जल्द निकलेंगे। कहा कि भले ही अब वे वर्दी में नहीं हैं, लेकिन भीतर से ले आज भी वर्दी में ही हैं।
सोशल मीडिया में उनके जन सुराज से जुड़ने की चर्चा है। लेकिन उन्होंने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। जन सुराज के प्रशांत किशोर भी नया बिहार बनाने की बात करते हैं। अब देखना है कि वे जन सुराज में शामिल होते हैं या अपनी नई पार्टी बनाएंगे।
मांझी के भाषण से समझिए दलित वोट टूटने की आशंका से NDA में दहशत