बिहार के वरिष्ठ आईपीएस शिवदीप लांडे ने इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे से लोग चौंक उठे हैं। सवाल उठ रहे हैं कि क्या वे बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे और लड़ेंगे तो किस पार्टी से। इस्तीफे के बाद उनके अगले कदम की जानकारी किसी को नहीं है।
वरिष्ठ आईपीएस लांडे ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर खुद ही इस्तीफे की जानकारी दी। उन्होंने यह भी लिखा है कि वे पिछले 18 वर्षों से बिहार की सेवा करते आ रहे हैं। अभी तक उन्होंने सरकारी पद पर रहते हुए बिहार की सेवा की, लेकिन आगे भी वे बिहार की सेवा करते रहेंगे। उन्होंने सर्विस से इस्तीफा दिया है, लेकिन बिहार छोड़ कर कहीं नहीं जा रहे। वे बिहार में ही रहेंगे। लांडे की इसी बात से तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि महाराष्ट्र के मूल निवासी लांडे इस्तीफा देने के बाद अपने गृह प्रदेश नहीं जा कर बिहार में क्या करेंगे।
————
2025 चुनाव के लिए NDA में घमासान, कुशवाहा के दावे से हड़कंप
राजनीतिक गलियारे में लोग कह रहे हैं कि लांडे बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। लेकिन यह साफ नहीं है कि कौन सी पार्टी ज्वाइन करेंगे। ज्यादा संभावना है कि वे भाजपा में शामिल होंगे। भाजपा में पहले भी जज से लेकर आईएएस-आईपीएस शामिल होकर चुनाव लड़ते रहे हैं। हालांकि एक-दो लोगों ने नौकरशाही डॉट कॉम को बताया कि लांडे जन सुराज भी ज्वाइन कर सकते हैं और किसी क्षेत्र से चुनाव लड़ सकते हैं। वे फिलहाल पूर्णिया में आईजी हैं, तो कहा जा रहा है कि वे पूर्णिया के ही किसी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। वैसे किसी राजनीतिक दल ने अभी तक उनके इस्तीफे का स्वागत नहीं किया है। लांडे का इस्तीफा स्वीकृत होने में समय लग सकता है, शायद इसीलिए उन्होंने अगले कदम की जानकारी नहीं दी है।
————-
राहुल के खिलाफ हिंसक बयान देनेवालों को नहीं छोड़ेगी कांग्रेस