(IRCTC Scam) मामले में आरोपी आरजेडी (RJD) नेता लालू प्रसाद यादव को जमानत मिल गयी है.

इस मामले की सुनवाई  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) में हुई. मामले में लालू की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी।
  गौरतलब है कि इसी मामले में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi)  6 अक्टूबर को कोर्ट ने राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को पहले ही जमानत दे चुकी है।
 
पिछली सुनवाई के दौरान लालू प्रसाद यादव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट के सामने पेश नहीं हो सके थे जिसके बाद सुनवाई को टाल दिया गया था। कोर्ट ने सीबीआई को आदेश दिया था कि वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई के लिए समुचित व्यवस्था करे।
 
 ईडी का आरोप है कि लालू प्रसाद जब रेल मंत्री थे तो पुरी और रांची में रेलवे के दो होटलों का सब-लीज मेसर्स सुजाता होटल प्राइवेट लिमिटेड को दी गई थी। आरोप है कि इसमें आईआरसीटीसी के अधिकारियों ने रेलमंत्री के आदेश पर अपने पदों का दुरूपयोग किया था।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427