इर्शादुल हक, संपादक, नौकरशाही डॉट कॉम
जानकारी मिली है कि BJP के रणनीतिकार नीतीश कुमार के खिलाफ एक नये रणनीति पर काम करने में जुटे हैं. इस योजना के तहत अनेक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स को हायर किया जा रहा है. ये इंफ्लुएंसर नीतीश के भाव भंगिमा, तुनुक मिजाजी, उठपटांग हरकतों, गोया कि उनके व्यक्तित्व के उस पहलु पर कटाक्ष और प्रहार करने के अभियान में जुटेंगे जिससे उनके बौद्धिक संतुलन को मटियामेट किया जा सके.
—————
नीतीश के अतिपिछड़ा आधार पर तेजस्वी की नजर, 3 मई को महाजुटान
यह प्लान 2020 के चिराग मॉडल का विस्तारित रूप होगा. इसके तहत जनसुराज की भूमिका पर भी गौर किया जा रहा है. कोशिश यह होगी कि नीतीश, जो खुद को 2025 का सीएम चेहरा बनने पर अड़े हैं, वह आने वाले चंद महीनों में खुद ही ढेउवा फेर दें. सूत्र तो यहां तक बताते हैं कि इसके बाद कथित सर्वेक्षण करने वाली एजेंसियों को भी भिड़ाया जाना है. जो अफने सर्वे में यह साबित करेंगे कि नीतीश की लोकप्रियता जमींदोज हो गयी है. ऐसे में उन्हें एनडीए का सीएम फेस बनाना खतरे से खाली नहीं होगी.
ये खबर नीतीश के करोड़ों चाहने वालों के लिए मायूसी भरी हो सकती है. पर होने यही जा रहा है.
आज हक की बात के इस एपिसोट में देखिए विडियो- भाजपा का गुप्त एजेंडा.