बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने चैलेंज किया है कि 56 इंच सीना वाले पीएम मोदी भाजपा नेताओं के साथ पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संबंधों पर अपना मुंह खोलने की हिम्मत करें.
तेजस्वी का यह बयान मध्यप्रदेश के संघ-भाजपा से जुड़े नेताओं को आईएसएसआई के एजेंट होने के आरोप में गिरफ्तार किये जाने के बाद आया है.
गौरतलब है कि विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया के साथ मंच साझा करने वाले एक नेता को भी आईएसआई का एजेंट होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
तेजस्वी ने ट्विट करते हुए कहा कि मोदी इस मामले में बिल्कुल चुप हैं. तेजस्वी ने कहा कि स्वघोषित व कथित देशभक्त प्रधान मंत्री भाजपा द्वारा संपोषित आईएसआईएजेंट के मुद्दे पर भयावह रूप से चुप हैं.
ध्यान रहे कि मध्यप्रदेश एटीएस ने दस फरवरी को 11 लोगों को अरेस्ट किया था, जो आईएसआई के एजेंट के तौर पर काम करते थे. इनमें से एक ध्रुव सक्सेना नामक व्यक्ति, भाजपा आईटी सेल का डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर बताया जाता है.