इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज होगा 13 अगस्त का पटना मुशायरा

इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज होगा 13 अगस्त का पटना मुशायरा। विश्व प्रसिद्ध साहित्यिक संस्था अंदाज़ ए बयां और दुबई के प्रोमोटर रेहान सिद्दीकी ने कहा-PLF सचिव खुर्शीद अहमद के अंदर काम करने का जबरदस्त जज़्बा।

विश्व प्रसिद्ध साहित्यिक संस्था अंदाज़ ए बयां और दुबई के प्रोमोटर रेहान सिद्दीकी किसी और देश के नहीं, बल्कि अपने ही देश भारत और यूपी राज्य से हैं. रेहान सिद्दीकी विदेशों में रहकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उर्दू साहित्य का नाम रौशन रहे हैं और अपनी संस्था के माध्यम से सामाजिक, सांस्कृतिक और कल्याणकारी कार्यों में सक्रिय हैं।वे सभी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. यही वजह है कि जनाब रेहान सिद्दीकी न सिर्फ लोगों के बीच लोकप्रिय हैं बल्कि वह लोगों के लिए एक केंद्र बन गए हैं और वह साहित्य और संगीत की दुनिया में खास तौर पर जाने जाते हैं. सोशल मीडिया के अलावा तमाम जगहों पर बस अंदाज़ ए बयां का ही चर्चा है। रेहान सिद्दीकी से साहित्यिक, सांस्कृतिक और सामाजिक क्षेत्र के सभी लोग परिचित हैं।

दुनिया भर में शांति और भाईचारे का संदेश फैला रहे

रेहान सिद्दीकी की शख्सियत को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. वे अपने आप में एक संस्था हैं। वे साहित्य और मुशायरों के माध्यम से दुनिया भर में शांति और भाईचारे का संदेश फैला रहे हैं और दुनिया भर में मुशायरों और सम्मेलनों के माध्यम से आधुनिक पीढ़ी को रोशनी दे रहे हैं। रेहान सिद्दीकी जैसी शख्सियत को राजधानी पटना में साहित्य और संस्कृति से जुड़ा हर व्यक्ति देखने को उत्सुक है। 13 अगस्त 2023 को पहली बार अंदाज़ ए बयां और दुबई की संस्था पीएलएफ पटना के साथ मिलकर एक मुशायरा और कोई समलिन का आयोजन पटना के द रॉयल होटल बिहार में कर रही है और इस मुशायरे को दैनिक समाचार पत्र क़ौमी तंजीम पटना का भी सहयोग मिला है.

मुशायरों के आयोजन से दुनिया में चर्चित ये दो हस्तियां मौजूद रहेंगी पटना लिटरेरी फेस्टिवल में

अंदाज़ ए बयां और दुबई के प्रमोटर श्री रेहान सिद्दीकी ने पीएलएफ मीडिया प्रतिनिधि मुहम्मद असलम से जब बात की तो उन्होंने सबसे पहले अपने साहित्यिक संगठन के बारे में कहा कि उन्होंने अंदाज़ ए बयां और दुबई के तहत अधिकांश मुशायरों को प्राथमिकता दी है। मुशायरे में एक अलग बात है कि हम उन कवियों और शायरों को पुरस्कार देते हैं जो पिछड़े वर्ग से आते हैं।वे कवियों को एक वर्ष तो दूसरे साल शायरों को पुरस्कारों से सम्मानित करने के अलावा ट्रॉफी और आर्थिक सहायता के रूप में प्रोत्साहित भी करते हैं। इसी तरह सिलसिला चलता रहता है.

हर मुशायरे में नई पीढ़ी के शायर को देते हैं मौका

उन्होंने कहा कि हम हर मुशायरे में एक नया चेहरा रखने की कोशिश करते हैं, खासकर नई पीढ़ी का शायर हो। जो शायर अच्छा लिख ​​रहे हैं और सार्वजनिक मंच पर नहीं आते हैं, हम हर मुशायरे में दो नए शायरों को जगह देते हैं, ताकि वे भी आगे बढ़कर देश और दुनिया का नाम रोशन कर सकें।


अंदाज़ ए बयां और के कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम 2009 से दुबई में अंदाज़ ए बयां और के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने अपने देश भारत में भी कई कार्यक्रम आयोजित किए हैं और पिछले साल अमेरिका में भी कार्यक्रम आयोजित किए थे।उन्होंने कहा कि इस साल यूके (इंग्लैंड) में चार कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है.

रेहान सिद्दीकी ने पिछले कार्यक्रम के बारे में बताया कि वह लखनऊ, बाराबंकी, कोलकाता में कार्यक्रम कर चुके हैं. वहीं 13 अगस्त को पीएलएफ के साथ मिलकर पटना में कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। इसके अलावा कई अन्य शहरों में भी कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है. इस वर्ष और अगले वर्ष के कार्यक्रम के लिए एक लाइन-अप बना हुआ है।

दिसंबर में लखनऊ में होगा बड़ा कार्यक्रम

निकट भविष्य में होने वाले कार्यक्रम के बारे में उन्होंने कहा कि वे दिसंबर में लखनऊ में एक बड़ा कार्यक्रम करने जा रहे हैं और जल्द ही इसकी घोषणा करेंगे।इसके अलावा दिल्ली, हैदराबाद में भी कार्यक्रम होने वाला है वहीं बेंगलुरु में भी इसकी गतिविधियां तेज हो गई हैं।यहां हर कोई अंदाज़ ए बयां और से संपर्क कर रहा है और हम तक पहुंच रहा है।ताकि अंदाज़ ए बयां और का प्रोग्राम इस शहर में भी होना चाहिए.
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को लेकर सोंच होती है कि हमारा एक कार्यक्रम हो और सेल्फ लाइफ ज्यादा हो।अगर ऑडिटोरियम में 1000 लोग हैं और मुशायरा सुन रहे हैं तो बात सीधे उन तक पहुंच जाएगी. लेकिन हमारा कार्यक्रम अलास्का से वेलिंग्टन तक उन लाखों लोगों तक पहुंचे जो उर्दू हिंदी में ग़ज़लों और कविताओं के शौकीन हैं। इसके लिए डिजिटल माध्यम पर अधिक से अधिक काम किया जाता है ताकि मेरा कार्यक्रम साल दर साल सोशल मीडिया पर जीवंत और अच्छा रहे।

वीडियो क्लिप का दुनिया भर में लोग करते हैं इंतजार

उन्होंने कहा कि अंदाज़ ए बयां और को लेकर लोगों के बीच काफी चर्चा होती है। एक शायर ने क्या ख़ूब कहा था कि अंदाज़ ए बयां और एकमात्र ऐसा कार्यक्रम है जो घोषित होते ही हिट हो जाता है।लोग हमारे कार्यक्रम के वीडियो का इंतज़ार करते रहते हैं। क्योंकि सभी कार्यक्रम लाइव नहीं देखते। आमतौर पर लाइव कार्यक्रम स्थानीय लोग ही देखते हैं। दुनिया के बाकी हिस्सों में लोग सोशल मीडिया पर वीडियो क्लिप का इंतजार करते हैं क्योंकि वीडियो क्लिप की गुणवत्ता बहुत अच्छी होती है। उन्होंने कहा कि हमारे कवि भी अनूठे हैं। कवि इस बात पर विचार करता है कि कविता में क्या पढ़ा जाए।ताकि प्रेजेंटेशन बेहतर और प्रमुख हो। अंदाज़ ए बयां और की चर्चा पूरी दुनिया में होती है।इसलिए कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर आने का इंतजार करते हैं।

अंदाज़ ए बयां और कार्यक्रम की सफलता के बारे में रेहान सिद्दीकी ने कहा कि मैं क्या कह सकता हूं। लोग स्वयं इसके बारे में बात करते हैं। कभी-कभी ऐसा होता है कि यात्रा के दौरान लोग हमें पहचान लेते हैं और पूछते हैं कि क्या आप वही हैं। जो यूट्यूब और फेसबुक पर देखे जाते हैं. क्योंकि सोशल मीडिया पर लोग मेरे प्रोग्राम को खूब देखते रहते हैं। मैं क्या कहूं। सफलता के बारे में लोग खुद बयां करते हैं। इससे पता चलता है कि आप जो कर रहे हैं वह लोगों तक पहुंच रहा है. तब ऐसा लगता है कि हम लोगों तक बेहतरीन और नया कार्यक्रम पहुंचा सकें।

अंदाज़ ए बयां और के व्यूज़ करोड़ों में

रेहान सिद्दीकी साहब ने सोशल मीडिया पर मुशायरा देखने के बारे में कहा कि इसमें अंदाज़ ए बयां और के व्यूज़ करोड़ों मे है जबकि लाखों शेयर किये जाता है। इस प्रकार, सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला साहित्यिक कार्यक्रम अंदाज़ ए बयां और का है।

उन्होंने 13 अगस्त को पटना में आयोजन होने वाले मुशायरे का जिक्र करते हुए कहा कि पटना की फिजाओं में मुहब्बत की खुशबू बिखरी हुई है और पटना बहुत उपजाऊ भूमि है।यहां से कई महान कलाकारों का जन्म हुआ। यहां हिंदी-उर्दू साहित्य पर काफी काम हुए हैं। इस दृष्टि से देखने पर भूमि काफी उपजाऊ प्रतीत होती है। पीएलएफ सचिव श्री खुर्शीद अहमद, श्री डॉ. अब्दुल हई साहब और श्री फैजान अहमद से मुलाकात के संबंध में श्री रेहान सिद्दीकी ने कहा कि इन सभी से मिलकर मुझे बहुत खुशी हुई। उनके पास एक साहित्यिक टीम है जो कुछ करने के अवसरों की तलाश में रहती है।

पीएलएफ की टीम बहुत मजबूत और स्थिर

उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि पटना का कार्यक्रम इस इतिहास को सुनहरे अक्षरों में लिखेगा और एक अलग मुकाम पर पहुंचेगा. खुर्शीद अहमद के बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें देखकर आश्चर्य हो रहा है कि उनमें कितना दीवानगी पन है, सभी लोग व्यवस्थित तरीके से कार्यक्रम आयोजित करने में लगे हुए हैं. उन्होंने दुवाएं की और कहा कि अल्लाह उनके प्रयासों को सफल बनाये। उनके उच्च मानक आजीवन बने रहे। पीएलएफ द्वारा संचालित प्रत्येक कार्यक्रम सफल एवं लोगों के बीच लोकप्रिय हो, हम सब प्रार्थना करते हैं कि यह कार्यक्रम भी सफल हो और एक नया इतिहास रचे। और भविष्य में भी इन गतिविधियों को पटना में बनाये रखने का प्रयास हो। पीएलएफ की टीम बहुत मजबूत और स्थिर है, टीम के सभी सदस्य बहुत अच्छे हैं और ईमानदारी से काम में लगे हुए हैं।

अनोखा होगा पटना का ग्रैंड मुशायरा : सपना मूलचंदानी

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464