सीवान तथा छपरा के विभिन्न गांवों में जहरीली शराब से आठ लोगों की मौत हो गई है। बीते 24 घंटे में छपरा में दो तथा सीवान में छह लोगों की जहरीली शराब से मौत हुई है। दोनों जिलों के प्रशासन ने अभी तक जहरीली शराब से मौत की पुष्टि नहीं की है, जबकि दोनों जिलों में ग्रामीणों का कहना है कि मौत जहरीली शराब से हुई है। शराब पीने के बाद ही अचानक तबीयत बिगड़ने लगी और बाद में मौत हो गई। इससे पहले सभी मरने वाले पूरी तरह स्वस्थ थे।
सारण से मिली जानकारी के अनुसार जिले के मशरक में जहरीली शराब पीने से 24 घंटे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि सीवान के भगवानपुर हाट में जहरीली शराब से छह लोगों की मौत हुई है। जहरीली शराब से मौत की खबर के बाद दोनों जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। कोई भी अधिकारी खुल कर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। पटना में एक अधिकारी ने कहा कि पूरे मामले पर हमारी नजर है।
———–
बिहार के कांग्रेस सांसद को जान से मारने की धमकी
मालूम हो कि बिहार में 2016 से ही शराबबंदी कानून लागू है। इसके बावजूद शराब बेचनेवाले, खुद से बनाने वाले सक्रिय हैं। सीवान का लंबा क्षेत्र उप्र से सटा है, इसलिए वहां से लगातार अवैध ढंग से शराब की ढुलाई होती रहती है। प्रायः शराब की बोतलें पकड़ी जाती हैं। सारण में हर इलाके में अवैध शराब बनाई जाती है, जिसे आम लोग भी जानते हैं। दोनों जिलों में इससे पहले भी जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हो चुकी है।