पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से राजधानी पटना में जलजमाव खतरे के स्तर तक पहुंच गया है। पटना के बोरिंग रोड, बेली रोड, पाटलिपुत्र कॉलोनी, कंकड़बाग, राजेंद्र नगर, पटना विश्वविद्यालय, महेंद्रू, गांधी मैदान, डाक बंगला चौराहा, आशियाना नगर, जगदेव पथ, पटना सिटी समेत लगभग पूरे इलाके में भारी बारिश के कारण हुए जलजमाव ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।

राजेंद्र नगर के रोड संख्या छह, मोइनुल हक स्टेडियम के आस-पास के इलाके में जलजमाव ने बाढ़ का रूप धारण कर लिया है। नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा पटना में जलजमाव की स्थिति की मुआयना किया। वह डाकबंगला, गांधी मैदान, राजेंद्रनगर, पहाड़ी सहित विभिन्न इलाकों का दौरा किया। इस दौरान मंत्री के साथ नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद एवं पटना के नगर आयुक्त समेत अन्य अधिकारीगण भी थे।
बारिश से उत्पन्न भयावह स्थिति को देखते हुये पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने सभी निजी और सरकारी विद्यालयों में 01 अक्टूबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। पूर्व-मध्य रेलवे ने बिहार में 28 एक्सप्रेस और सवारी ट्रेनों को रद्द कर दिया है। वहीं 20 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। इनके अलावा 14 ट्रेनों का आंशिक प्रारंभ और समापन किया गया है।

प्रशासन की ओर से निचले इलाकों में ट्रैक्टर और बसों की व्यवस्था की गई है ताकि लोगों को सुरक्षित निकाला जा सके। भारी बारिश के कारण आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। बारिश के चलते सड़क से लेकर घरों तक में पानी भर गया है। राजधानी पटना के राजेंद्र नगर, कदमकुआं समेत कई इलाकों में प्रशासन की ओर से नौका की व्यवस्था की गई है। मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिनों के लिए कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है और ऐसे में लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464