मंदी के लिए सावन-भादो को जिम्मेदार ठहराने वाले मोदी को दिया जाये गोल्ड मेडल
जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने सुशील मोदी के मंदी के लिए सावन-भादो को जिम्मेदार ठहराने वाले बयान के बाद उन्हें गोल्ड मेडल दिये जाने की वकालत की है.
एजाज अहमद ने कहा कि बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के ज्ञान पर तरस आता है. उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था में मंदी के लिए सावन -भादो महीना को जिम्मेदार ठहराया है ।
ऐसे उवाच पर इन्हें गोल्ड मेडल का खिताब दिया जाना चाहिए । एजाज ने आगे कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में मंदी का सबसे बड़ा कारण नोटबंदी और जीएसटी जैसे फैसले हैं, क्योंकि इन दोनों फैसलों के बाद भारत में विकास का कार्य ठप हो गया और सारे उद्योग धंधे चौपट हो गए हैं।
मोदी ने ठहराया था सावन भादो को मंदी का जिम्मेदार
एजाज ने कहा कि नितिन गडकरी ने जो कहा है वह अब सत्य प्रतीत हो रहा है कि केंद्र सरकार ने जिस भी कार्य को शुरू किया है वह सत्यानाश का कारण बना । और देश में जब से नोटबंदी, जीएसटी, स्टार्टअप इंडिया ,भीम एप ट्रिपल तलाक ,अनुच्छेद 370, बैंकों का एकीकरण जैसी प्रक्रिया को लागू किया गया है तब से ही देश में आर्थिक मंदी और समाज में नफरत का वातावरण खड़ा हो गया है ।
एजाज ने अपने बयान में कहा कि सच्चाई से ध्यान हटाने के लिए अच्छे दिन का भोंपू बजाने वाली मोदी सरकार के नेतागण नित- प्रतिदिन नए नए नारे एवं नई-नई बातें करके जनता को दिग्भ्रमित करना चाह रहे हैं और अब आर्थिक मंदी को भी राजनीति का आधार बनाया जा रहा है, जबकि केंद्र सरकार को इस समस्या के समाधान के लिए गंभीर प्रयास करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था के सुधार के लिए सच में जो कार्य किया जाना चाहिए उस पर विशेष ध्यान देना चाहिए न कि सावन -भादो और उन्माद की राजनीति के सहारे लोगों को भ्रम में रखा जाए।
आखिर बिहार में सत्ता पक्ष के नेताओं की संपत्ति में सावन भादो की मंदी का प्रभाव क्यों नहीं देखने को मिल रहा है और तेजी से माॅल कैसे बन रहा है यह बात बिहार की जनता जानना चाहती है .