जानिए 12 को विपक्षी एकता के लिए बैठक की क्या हो रही तैयारी

महागठबंधन की खास बैठक राजद कार्यालय में हुई। जानिए 12 को विपक्षी एकता के लिए हो रही बैठक की क्या है तैयारी। 3 जून को पहलवानों के समर्थन में कैंडल मार्च।

बिहार में महागठबंधन में शामिल सभी दलों की खास बैठक गुरुवार को राजद कार्यालय में हुई। बैठक में दो मुद्दों पर चर्चा हुई। पहला, 12 जून को पटना में विपक्षी एकता के लिए हो रही बैठक को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी किस प्रकार की जाए तथा दूसरा यौन उत्पीड़न के खिलाफ लड़ रही महिला पहलवानों के समर्थन में आम जन को एकजुट करना।

महागठबंधन में शामिल सभी दलों की बैठक राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की अध्यक्षता में हुई। राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि बैठक में शामिल होने के लिए कई दलों ने अपनी सहमति दे दी है। इनमें शिव सेना के उद्धव ठाकरे तथा बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल हैं। आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सहमति अभी तक नहीं मिली है। उम्मीद है कि उनकी सहमति भी मिल जाएगी।

पटना में विपक्षी दलों की बैठक को ऐतिहासिक बनाने के लिए बैनर-होर्डिंग से सजाने पर चर्चा हुई। बैठक में नेताओं ने कहा कि 12 जून को होनेवाली बैठक पर पूरे देश की नजर है। देश में विपक्षी एकता और 2024 लोकसभा चुनाव की दृष्टि से यह बैठक अत्यंत महत्वपूर्ण है। महागठबंधन में शामिल सभी दलों के नेता उत्साहित दिखे।

महागठबंधन के सभी दलों ने यौन उत्पड़न के खिलाफ संघर्ष कर रही महिला पहलवानों को अपना पूर्ण समर्थन जताया। बैठक में 3 जून, रविवार को पटना में कैंडल मार्च निकालने का निर्णय लिया गया, जिसमें सभी दलों के सभी प्रमुख नेता शामिल होंगे। अब तक कई जिलों में अलग-अलग दलों और संगठनों ने महिला पहलवानों के समर्थन में कार्यक्रम किए हैं। पटना में भी कई कार्यक्रम हुए हैं, पर 3 जून को महागठबंधन के कैंडल मार्च से देशभर में महिला पहलवानों के समर्थन में माहौल बनेगा।

महागठबंधन की बैठक में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, माले नेता धीरेंद्र झा सहित अन्य दलों के नेता शामिल थे।

UPSC : जामिया की शानदार सफलता, मुस्लिम-दलित को फ्री कोचिंग

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427