जानिए इंडिया गठबंधन की तमाम कमेटियों के नेताओं की पूरी लिस्ट
जानिए इंडिया गठबंधन की तमाम कमेटियों के नेताओं की पूरी लिस्ट। को-ऑर्डिनेशन कमेटी, कैंपेन कमेटी सहित अन्य सभी कमेटियों में शामिल नेताओं को जानिए-
मुंबई में इंडिया गठबंधन की बैठक समाप्त होते ही विभिन्न कमेटियों के नामों की भी घोषणा कर दी गई है। एक को-ऑर्डिनेशन कमेटी (समन्वय समिति) बनाई गई है, जिसमें 14 नेता हैं। कमेटी में कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल, एनसीपी के शरद पवार, डीएमके के टीआर बालू, झामुमो के हेमंत सोरेन, शिव सेना के संजय राउत, राजद के तेजस्वी यादव, टीएमसी के अभिषेक बनर्जी, आप के राघव चड्ढा, सपा के जावेद अली खान, जदयू के ललन सिंह, सीपीआई के डी राजा, एनसी के उमर अब्दुल्ला, पीडीपी की महबूबा मुफ्ती और एक नाम सीपीएम से दिया जाएगा।
इंडिया गठबंधन ने 19 नेताओं की कैंपेन कमेटी (अभियान समिति) बनाई है, जिसमें कांग्रेस के गुरदीप सप्पल, जदयू के संजय झा, शिव सेना के अनिल देसाई, राजद के संजय यादव, एनसीपी के पीसी चाको, झामुमो के चंपई सोरेन, सपा के किरणमय नंदा, आप के संजय सिंह, सीपीएम के अरुण कुमार, सीपीआी के विनय विश्वम, एनसी के जस्टिस (अवकाशप्राप्त) हसनैन मसूदी, रालोद के शाहिद सिद्दीकी, आरएसपी के एनके प्रेमचंद्रण, फारवर्ड ब्लॉक के जी देवराजन, माले के रवि राय, वीसीके के थिरूमावलन, IUML के केएम कादर मोइद्दीन, KC(M) के जोस के मणि तथा एक नाम टीएमसी से होगा।
इंडिया ने सोशल मीडिया के लिए एक वर्किंग ग्रुप बनाया है, जिसमें 12 सदस्य हैं। इनमें कांग्रेस की सुप्रिया श्रीनेत, राजद के सुमित शर्मा, सपा के आशीष यादव, सपा के राजीव निगम, आप के राघव चड्ढा, झामुमो की सुश्री अविंदनी, पीडीपी की इल्तिजा महबूबा, सीपीएम के प्रांजल, सीपीआई के डॉ. बालचंद्रण कांगो, एनसी की इफरा जा, माले के वी अरुण कुमार, टीएमसी से एक नाम बाद में दिया जाएगा।
मीडिया के लिए 19 सदस्यों का वर्किंग ग्रुप बनाया गया है, जिसमें कांग्रेस के जयराम रमेश, राजद के मनोज झा, शिव सेना के अरविंद सावंत, एनसीपी के जितेंद्र अहवद, आप के राघव चड्ढा, जदयू के राजीव रंजन, सीपीएम के प्रांजल, सपा के आशीष यादव, झामुमो के सुप्रियो भट्टाचार्य तथा आलोक कुमार, जदयू के मनीष कुमार, सपा के राजीव निगम, सीपीआी के डॉ. बालचंद्रण कांगो, एनसी के तनवीर सादिक, प्रशांत कनौजिया, फारव्ड ब्लॉक के नरेन चटर्जी, माले की सुचेता डे, पीडीपी के मोहन भान, एक नाम टीएमसी।
इंडिया गठबंधन ने एक रिसर्च गुर्प भी बनाया है, जिसके सदस्य हैं कांग्रेस के अमिताभ दुबे, राजद के सुबोध मेहता, शिव सेना की प्रियंका चतुर्वेदी, वंदना चह्वान, जदयू के केसी त्यागी, झामुमो के सुद्वाय कुमार सोनू, आप की जासमिन शाह, सपा के आलोक रंजन, एनसी के इमरान नबी डार, पीडीपी के अधिवक्ता आदित्य तथा एक नाम टीएमसी से होगा।
इंडिया में छा गए तेजस्वी समेत युवा नेता, मिली बड़ी जिम्मेदारी