Girl students are celebrating after declare Bihar Intermediate examination result in Patna. Photo by - Sonu Kishan.

जरूरी सूचना : बेटी ने स्नातक किया, करें आवेदन, मिलेंगे 50 हजार

बिहार की बेटियों के लिए जरूरी सूचना। अगर बेटी ने स्नातक पास कर लिया है, तो देर न करें। जल्द ऑनलाइन आवेदन करें। मिलेंगे 50 हजार रु। कोटि का बंधन भी नहीं।

बिहार सरकार ने सोमवार को एक जरूरी सूचना जारी की है। बिहार की बेटी को शिक्षा विभाग 50 हजार रुपए देगा। यह रमक सीधे बेटी के बैंक खाते में जाएगी। खास बात यह कि बेटियों के लिए कोटि का कोई बंधन नहीं है। कोई भी बिहार की बेटी, जिसने स्नातक उत्तीर्ण कर लिया है, वह इय योजना का लाभ उठा सकती है। योजना का नाम है मुख्यंमंत्री कन्या उत्थान। इसी के तहत कन्या प्रोत्साहन राशि दी जा रही है।

IPRD Bihar के अनुसार शिक्षा विभाग की योजना मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना हेतु स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं से ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने हेतु सूचना सूचित किया जाता है कि राज्य के अभिभूत एवं सरकार से मान्यता प्राप्त संबंध डिग्री महाविद्यालय संस्थानों से स्नातक उत्तीर्ण सभी कोटि की छात्राओं को प्रोत्साहन भत्ता के रूप में ₹50000 दिया जाना है। इस योजना का लाभ स्नातक उत्तीर्ण उन्हीं छात्राओं को दिया जाएगा जो निम्न शर्तों को पूरा करती हैं।

छात्रा बिहार की स्थाई निवासी हैं। राज्य के अंदर अंगीभूत अथवा मान्यता प्राप्त संबंध डिग्री महाविद्यालय संस्थानों से 31 मार्च 2021 के बाद स्नातक या स्नातक समक्ष का डिग्री प्राप्त किया हो और जिसका परीक्षाफल 31 मार्च 2021 के बाद प्रकाशित हुआ हो।

छात्राएं ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करें। ऑनलाइन आवेदन करते समय लाभार्थी ऑनलाइन निर्देशों का पालन करें। आवेदन स्वीकृत होने पर लाभुक के मोबाइल पर सूचना प्राप्त होगी। प्राप्त आवेदन कर विश्वविद्यालय द्वारा अपलोड किए रिजल्ट की जांच के उपरांत विभाग के स्तर से राशि लाभुक के बैंक खाते में राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त, मान्यताप्राप्त निजी बैंक अथवा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का खाता बिहार राज्य में अवस्थित होना चाहिए। योजना से संबंधित जानकारी विभाग की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

विभाग ने बेटियों को कोई समस्या होने पर मोबाइल नंबर भी जारी किया है, जहां से वे अधिक जानकारी ले सकती हैं। ये नंबर हैं- 9534 547096 तथा 89 8629456। विस्तृत जानकारी के लिए इस खबर के साथ आईआरडी के आज ही जारी किए गए विज्ञापन को ध्यान से पढ़ें।

Adani के शेयरों में भारी गिरावट, कांग्रेस का नया पोस्टर MODANI

By Editor