जाति गणना का असर, BJP के पान-तांती सम्मेलन में सौ लोग भी नहीं जुटे
जाति गणना का असर, BJP के पान-तांती सम्मेलन में सौ लोग भी नहीं जुटे। राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि राज्य के अतिपिछड़ों ने भाजपा को दिखा दिया आईना।
बिहार भाजपा ने पटना में शनिवार को पान-तांती सम्मेलन का आयोजन किया। आयोजन स्थल को खूब अच्छी तरह सजाया गया था। भाजपा नेता और मीडिया के प्रतिनिधि के प्रतिनिधि तो पहुंच गए, लेकिन पान-तांती समाज के लोग ही नहीं आए। हाल यह रहा कि सौ लोग भी नहीं जुटे। भाजपा ने यह सम्मेलन पटना के बापू सभागार में आयोजित किया था। पान तांती समाज की अनुपस्थिति पर राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश के अतिपिछड़े समाज ने भाजपा को आईना दिखा दिया है।
पटना: 100 लोग भी नहीं जुटा पाई बीजेपी, खाली पड़ी रहीं कुर्सियां।
— Bihar Tak (@BiharTakChannel) November 25, 2023
▪️ पान ताँति समाज के लोग नहीं पहुँचे बापू सभागार।
▪️ बापू सभागार में आयोजित वीरांगना झलकारी बाई के जयंती समारोह में पहुंचे बीजेपी के कई बड़े नेता।#Patna #BJP #Bihar pic.twitter.com/rrYRQC2Ejq
चार दिन पहले भाजपा नेताओं ने पान तांती सम्मेलन में 30 हजार लोगों के शामिल होने का दावा किया था। भाजपा प्रदेश कार्यालय में एक प्रेस वार्ता में इसकी घोषणा करते हुए पान (तांती) बुनकर महासंघ के अध्यक्ष प्रवीण दास तांती ने कहा था कि 25 नवम्बर, 2023 को बापू सभागार, पटना में वीरांगना झलकारीबाई जयंती का आयोजन किया गया है, जिसमें भाजपा के प्रदेश और केन्द्र के वरिष्ठ नेता भाग लेंगे। इसमें 30 हाजर लोग शामिल होंगे।
राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि बिहार बीजेपी आज पान-ताँति समाज की बैठक बापू सभागार में बुलाई पचास आदमी की भीड़ भी नहीं जुटा पाई। दलित व अत्यंत पिछड़ी जातियो ने पूरी तरह से भाजपा को आईना दिखाया है । औक़ात समझ में आ गया होगा भाजपाईयो को पर थेथर है मानेंगे तब न भाजपा की भद पिटाई की हद हो गई अब तो मानो की कोई समाज बीजेपी के साथ नहीं है।
बिहार बीजेपी आज पान-ताँति समाज की बैठक बापू सभागार में बुलाई पचास आदमी की भीड़ भी नहीं जुटा पाई। दलित व अत्यंत पिछड़ी जातियो ने पूरी तरह से भाजपा को आईना दिखाया है । औक़ात समझ में आ गया होगा भाजपाईयो को पर थेथर है मानेंगे तब न
— Shakti Singh Yadav (@sshaktisinghydv) November 25, 2023
भाजपा की भद पिटाई की हद हो गई
अब तो मानो की कोई… pic.twitter.com/j68djMa7ZE
भाजपा के इस सम्मेलन में इतने कम लोगों के आने को बिहार में जाति गणना तथा आरक्षण को कोटा बढ़ा कर 65 प्रतिशत करने से जोड़ कर देखा जा रहा है। राजद ने कहा कि अतिपिछड़ा समाज का जो हिस्सा किसी भ्रम में भाजपा के साथ चला गया था, अब वह जान गया है कि भाजपा अतिपिछड़ों का सशक्तीकरण नहीं चाहती। दो दिन पहले भाजपा सांसद सुशील मोदी ने कहा था कि 65 प्रतिशत आरक्षम को कोर्ट में चुनौती दी जा सकती है।
राजकीय फार्मेसी संस्थान, पटना में फ्रेशर पार्टी