सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह ने देश की अर्थव्यवस्था को लेकर जो आशंका जाहिर की है, वह उससे सहमत नहीं हैं और उनकी सरकार देश को तेजी से आर्थिक विकास की तरफ ले जाने के लिए काम कर रही है।

श्री जावड़ेकर ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में अर्थव्यस्था को लेकर डॉ सिंह की आशंका के संदर्भ में पूछे गये सवाल पर कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने आर्थिक मंदी को लेकर जो दृष्टिकोण सामने रखा है और जिस तरह की आशंका जताई है उससे वह सहमत नहीं है।

उन्होंने कहा कि डॉ मनमोहनसिंह ने जो कुछ कहा है हम उससे इत्तफाक नहीं रखते। हम व्यापक और समग्रता के साथ अर्थव्यवस्था की समीक्षा कर रहे है। हम इस दिशा में एक जिम्मेदार सरकार के रूप में आगे बढ रहे हैं और जनता के लिए काम करने वाली सरकार को जिस तरह से चलना चाहिए हम उसी हिसाब से काम कर रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार आर्थिक पहलू पर समग्रता से विचार कर रही है और एक जिम्मेदार सरकार को इस दिशा में जो काम करना चाहिए उसके अनुसार कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार आर्थिक स्तर पर गिरावट से जुड़े मामले को लेकर सकारात्मक रूप से काम कर रही है। इस संबंध में वस्तु एवं सवो कर (जीएसटी) को भी देखा जा रहा है। जीएसटी परिषद की हर महीने बैठक होती है और जो उचित होता है बैठक में उस पर विचार कर निर्णय लिया जाता है। एक लोकप्रिय सरकार किस तरह से काम करती है यह उसका एक नमूना है।

उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार सिर्फ बातें ही नहीं कर रही है बल्कि काम भी कर रही है और इसी का परिणाम है कि हमारी अर्थव्यवस्था 11वें स्थाने से निकलकर दुनिया की 5वीं अर्थव्यवस्था बनी तथा अब तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। इसे और गति देने के लिए तेजी से सुधार प्रक्रिया अपनायी जा रही है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि जो उम्मीद की गयी है अर्थव्यवस्था उस स्तर तक पहुंचेगी।

गौरतलब है कि डॉ सिंह ने रविवार को कहा था कि देश नोटबंदी तथा जल्दबाजी में जीएसटी के क्रियान्वयन जैसे फैसलों के कारण देश आर्थिक मंदी के भंवर में फंस रहा है और सरकार को राजनीति किए बिना इस स्थिति से उबरने के लिए काम करना चाहिए।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427