Jawed Iqbal Ansari जदयू के विधायक मिले लालू से, नीतीश खेमे में मची खलबली
Jawed Iqbal Ansari जदयू के एमएलसी और पूर्व मंत्री हैं. उन्होंने रांची जेल में लालू से मुलाकात करने के बाद कहा है कि वह आज उन्हीं के स्नेह के कारण राजनीति में हैं. उन्होंने कहा कि जदयू में रहते हुए भी लालूजी और राबड़ीजी का स्नेह हमेशा साथ रहा है.
गौरतलब है कि जावेद इकबाल अंसारी लगातार तीन बार बांका से विधायक रहे हैं और कैबिनेट में मंत्री भी रहे हैं. वह फिलाहल जदयू से विधान परिषद के सदस्य हैं.
जावेद इकबाल अंसारी की लालू से मुलाकात के बाद अब यह तय माना जा रहा है कि वह जदयू को झटका देंगे. उन्होंने कहा कि राजद में नये नेतृत्व के उभार के लिए पूरी संभावना है लोग यही चाह रहे हैं.
जावेद ने जदयू से इस्तीफा देने के संकेत देते हुए कहा है कि नीतीश कुमार एक अच्छे नेता थे. लेकिन अब उनकी स्थिति क्या है दुनिया जान चुकी है.
जावेद ने 1995, 2005 और 2010 में राजद के टिकट पर चुनाव जीता था. लेकिन 2015 में उन्होंने राजद छोड़ कर नीतीश के समर्थन में आ गये थे.