जदयू सुप्रीमो नीतीश कुमार भले कह लें एनडीए में सब कुछ ठीक है, मगर ट्रिपल तलाक मामले में जदयू को सरकार का हस्तक्षेप मंजूर नहीं है। इस मामले में जदयू एमएलसी व पूर्व सांसद गुलाम रसूल बलियावी ने साफ कर दिया है कि ट्रिपल तलाक मामले में सरकार का हस्तक्षेप किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं होगा।
नौकरशाही डेस्क
उन्होंने कहा कि यह एक धार्मिक मुद्दा है। इस पर किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए। सरकार तलाक़ और निकाह के लिए नहीं बनती है। उन्होंने कहा कि सरकार रोजी-रोटी की सुरक्षा के लिए बनती है। उन्होंने कहा कि जदयू गठबंधन में भी है और ट्रिपल तलाक पर सरकार से अलग राय रखती है।
ये भी पढ़ें : नीति आयोग की दूसरी डेल्टा रैंकिंग में औरंगाबाद शामिल, जमुई बना फ़ास्ट मूवर्स
गुलाम रसूल बलियावी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि अगर 2019 में NDA बंपर वापसी चाहती है तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करना चाहिए। उन्होंने कहा अगर ऐसा होता है तो देश के 75 प्रतिशत मुसलमान NDA को वोट करेगी।
ये भी पढ़ें : रोमांस के किंग शाहरुख खान ने पटना में कर दी ऐसी बात, जान कर रह जाएंगे दंग
उन्होंने ट्रिपल तलाक़ को लेकर भी कहा कि ट्रिपल तलाक़ में सरकार को हस्तक्षेप किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं करेंगे।