जदयू उम्मीदवारों का ऐलान, जातीय समीकरण एवं महिला प्रतिनिधित्व पर फोकस
जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने बिहार विधान सभा चुनाव के सभी चरणों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है.
कल ही एनडीए के प्रेस कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री एवं जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने जदयू को 122 सीटें मिलने की घोषणा की थी जिसके तहत जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) को जदयू अपने कोटे से 7 सीटें देने की भो घोषणा की थी. शेष 115 सीटों पर जदयू अपने उम्मीदवार खड़े करेगी जिसकी लिस्ट आज जारी कर दी गयी है.
जदयू ने बिहार चुनाव के सभी तीन चरणों के लिए कुल 115 उम्मीदवारों की आधिकारिक सूचि जारी की है जिसमे 10 मुस्लिम उम्मीदवार है. इसके साथ ही पार्टी ने महिला उम्मीदवारों पर भी भरोसा जताया है. जदयू की तरफ से जारी की गयी उम्मीदवारों की सूचि में 22 महिला उम्मीदवार भी शामिल है. सामाजिक समीकरणों के लिहाज़ से भी सभी वर्गों को खुश करने की कोशिश की गयी है. पिछड़ी जातियों के साथ उच्च वर्ग के उम्मीदवारों को भी पार्टी के उम्मीदवारों की लिस्ट में जगह दी गयी है.
हत्या आरोपी तेजस्वी का चैलेंज,मुझे अरेस्ट करें,CBI से जांच करायें
आएइए जानते हैं जदयू द्वारा जारी किये गए 115 उम्मीदवारों की लिस्ट में किसका किसका नाम शामिल है.
राजद की आधिकारिक लिस्ट : महिलाओं की बम्पर हिस्सेदारी, अगड़ों की भी भागीदारी