मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में उन्ही की पार्टी के एक नेता जुआ खेलते गिरफ्तार किए गए हैं। जुए के अड्डे से भारी मात्रा में शराब भी जब्त की गई है। जदयू नेता के साथ 13 अन्य जुआरियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
नालंदा मुख्यालय बिहारशरीफ में जदयू के अस्थांवा प्रखंड अध्यक्ष सीताराम प्रसाद समेत 14 लोगों को बिहार थाना क्षेत्र के अंबेर चौक के पास एक मकान से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक मकान में रोज जुआरियों का अड्डा जमता है और वहां शराब पार्टी भी होती है। पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में विदेशी शराब, नगद और ताश के पत्ते बरामद किए हैं। जिस मकान में जुआ खेला जा रहा था, वह मधुसूदन कुमार नाम के व्यक्ति का है। उस मकान में एक स्कूल का बोर्ड लगा था। पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान जिन लोगों को गिरफ्तार किया, उनमें जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सीताराम प्रसाद के अलावा मधुसूदन कुमार, नरेंद्र कुमार, ईशान प्रकाश, संजीव कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सतीश कुमार, जितेंद्र कुमार और राकेश कुमार के नाम शामिल हैं।
————
वक्फ पर बनी JPC को मिले आठ लाख से ज्यादा पिटिशन
पुलिस ने जुआरियों के पास से 2.88 लाख नकद रुपए, ताश की गड्डियां, 14 मोबाइल फोन तथा 9 मोटरसाइकिलें भी जब्त की है। शहर के बीचो-बीच इस प्रकार जुआ और शराब का अड्डा पकड़े जाने से लोगों में खुशी देखी जा रही है। कई लोगों ने कहा कि पुलिस मुस्तैदी से काम करे, तो ऐसे और भी अड्डे चल रहे हैं, वे भी ध्वस्त हो सकते हैं। एसडीपीओ, बिहारशरीफ, नालंदा ने कहा असूचना संकलित कर छापेमारी कर 14 लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया तथा बड़ी मात्रा में शराब एवम् कुल 2 लाख 84 हजार रुपये जप्त कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है