सत्तारूढ़ जनता दल यू ने अल्पसंख्यकों को ढ़ाल बनाते हुए राजद पर हमला किया है और पूछा है कि अल्पसंख्यक समाज के योग्य नेताओं को दरकिनार कर विधान परिषद में विपक्ष की नेता का पद भी राब़ड़ी देवी को सौंप देना उस समाज से उसकी नफरत को दर्शाता है. 

 

जनता दल (युनाइटेड) के प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने सोमवार को पटना में कहा कि राजद अल्पसंख्यकों को बराबर छलता रहा है। उन्होंने राजद से सवाल पूछा कि राजनीति में हिस्सेदारी को लेकर आखिर राजद को अल्पसंख्यकों से इतनी नफरत क्यो है?


नीरज कुमार ने कहा कि बिहार विधान परिषद में अपरिहार्य सीट नहीं रहने के बावजूद राज्य सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी जी को विपक्ष की नेता के तौर पर मान्यता दी है। परंतु सवाल है कि पहले से ही राबडी देवी जी को पूर्व मुख्यमंत्री की सुविधा मिल रही है और अब उन्हें विपक्ष के नेता के तौर पर भी सुविधा मिलेगी।

 

बिहार विधान परिषद में राजद के सदस्यों में कहीं ज्यादा तालीम प्राप्त किए योग्य लोग हैं परंतु विपक्ष के नेता के रूप में राबड़ी देवी जी का ही नाम भेजा गया।
उन्होंने कहा कि राजद पार्टी एक परिवार की पार्टी बनकर रह गई है। जब भी पद पाने या सुविधा पाने का मौका मिलता है, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद का परिवार उस मौके को लपक लेता है। राजद जब सत्ता में पहुंचा और उपमुख्यमंत्री बनने का मौका मिला तो लालू पुत्र तेजस्वी प्रसाद सामने आ गए और आज वही विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता भी हैं।
राजद में मुस्लिम समाज से आने वाले अनुभवी, योग्य नेता अब्दुल बारी सिद्दिकी भी हैं। परंतु राजद के सत्ता में आने के समय सिद्दिकी साहब को न केवल ऐसे विभाग का मंत्री बनाया गया जो अपेक्षाकृत कमजोर विभाग माना जाता है, बल्कि उन्हें पांचवें नंबर पर शपथ भी दिलवाई गई। 


नीरज ने कहा कि राजद के प्रमुख नेता ऐसे तो अल्पसंख्यकों के नाम पर लंबी-चौड़ी बातें करेंगे परंतु सुविधा और पद देने के नाम उन्हें केवल लालू परिवार ही नजर आता है।

उन्होंने कहा कि राजद के नेताओं को माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से सीखना चाहिए| आज अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले श्री हारूण रसीद जी उच्च सदन के कार्यकारी सभापति के रूप में लंबे समय से कार्यरत हैं।

राजनीति में अल्पसंख्यकों को हिस्सेदारी नहीं देंगे, 15वर्षों तक सत्ता में रहने के बावजूद कब्रिस्तानों की घेराबंदी नहीं करवाएंगे, मदरसा खोलने पर रोक लगा देंगे, अल्पसख्यक छात्रों के शैक्षणिक उन्न्यन के लिए वजीफा नहीं देंगे परंतु अल्पसंख्यक प्रेम का नाटक करेंगे। ऐसे में लालू की राजद छद्म अल्पसंख्यक प्रेम का पर्याय बन गई है।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427