मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीमार हैं और उनके नेता पार्टी के भविष्य को लेकर चिंता में है। इस बीच शनिवार को जदयू के कई राज्य स्तर के नेता राजद में शामिल हो गए। भाजपा के कैमूर जिला कमेटी के उपाध्यक्ष भी राजद में शामिल हो गए।
राजद कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जदयू राजनीतिक सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य मो सलाम बेग, बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी सुमित कुमार गुप्ता, राजीव कुमार उर्फ गांधी, रवीन्द्र राम सहित जदयू और भाजपा के नेताओं और सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता राजद में शामिल हो गए। प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह के समक्ष इन नेताओं ने राजद की सदस्यता ली।
जगदानन्द सिंह ने सभी को राजद की सदस्यता ग्रहण कराते हुए कहा कि लालू प्रसाद और तेजस्वी प्रसाद के नेतृत्व में लगातार खेत, खलिहान, बाजार में व्यापार और काम करने वाले लोग राष्ट्रीय जनता दल के प्रति अपना विश्वास और समर्थन दे रहे हैं, जिस कारण राजद को आज ताकत मिला है क्योंकि राजद की यही पहचान रही है।
राजद की पहचान गरीबों, शोषितों, वंचितों को हक और अधिकार देने तथा उनके साथ होने वाले जुल्म के खिलाफ खड़े होकर न्याय दिलाने की रही है। इन्होंने उन्माद की राजनीति के खिलाफ एकजुट होकर काम करने की अपील की। और कहा कि ऐसे उन्मादी शक्तियों को राष्ट्रीय जनता दल कभी भी पनपने नहीं देगा। प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि सभी को राजद का प्रतीक चिन्ह गमछा, टोपी दी गई।
————–
झारखंड NDA में बंटी सीट, मांझी खाली हाथ, जानिए कौन कहां से लड़ेगा
आज ही कैमूर भाजपा के उपाध्याक्ष देवलाल पासवान के नेतृत्व में भाजपा के दर्जनों नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाजपा से इस्तीफा देकर राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की। होसिला तिवारी, मंगल तिवारी, राजेश्वर सिंह, सुरेन्द्र चन्द्रवंशी, जीतेन्द्र पासवान, शिव गौड़, निरंजन पासवान, अनुपम यादव, हरिहर पासवान सहित दर्जनों नेताओं ने भी भाजपा छोड़ कर राजद की सदस्यता ली।
PK के बेलागंज, इमामगंज प्रत्याशी घोषित, समझिए उनकी सियासत