JDU ने रविवार को अपने 16 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए। दो सांसदों का टिकट काट दिया गया है। सीतामढ़ी से सुनील कुमार पिंटू तथा सिवान से कविता सिंह को बेटिकट कर दिया गया है। 16 प्रत्याशियों में तीन सवर्ण तथा एक मुस्लिम हैं, शेष 12 प्रत्याशी पिछड़ी जाति के हैं अथवा एससी वर्ग के हैं।

पार्टी ने जिन्हें प्रत्याशी बनाया है वे हैं राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह मुंगेर से, लवली आनंद शिवहर से चुनाव लड़ेंगी। सुनील कुमार वाल्मीकिनगर से, सीतामढ़ी से देवेशचंद्र ठाकुर, झांझारपुर से रामप्रीत मंडल, भागलपुर से अजय कुमार मंडल चुनाव लड़ेंगे। इसी तरह सुपौल से दिलेश्वर कामत, किशनगंज से मुजाहिद आलम, कटिहार से दुलालचंद्र गोस्वामी, पूर्णिया से संतोष कुमार, मधेपुरा से दिनेश चंद्र यादव, गोपालगंज से डॉक्टर आलोक कुमार सुमन, सिवान से विजयालक्ष्मी देवी तथा जहानाबाद से चंद्रेश्वर प्रसाद प्रत्याशी होंगे। नालंदा से कौशलेंद्र कुमार को उतारा गया है। 

JDU कार्यालय में प्रेस वार्ता में ललन सिंह ने कहा कि पिछली बार एक सीट का कसर रह गया था, इस बार हम सभी 16 सीटें जीतेंगे। प्रेस वार्ता में राजीव रंजन सिंह ‘‘ललन’’, राष्ट्रीय महासचिव सह सांसद संजय कुमार झा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री श्रवण कुमार, मंत्री लेसी सिंह, मंत्री जयंत राज, मंत्री जमा खां, सुनील कुमार, सांसद अनिल हेगड़े, महेश्वर हजारी, संजय कुमार सिंह उर्फ ‘‘गांधी जी’’, ललन सर्राफ, सिद्धार्थ पेटल आदि मौजूद रहे।

नीतीश ने Kushwaha की पार्टी को तोड़ दिया, राजद बोला NDA में सिरफुटौव्वल

जदयू की दो सीटें दूसरे दलों को चली गई हैं। गया जीतनराम मांझी को तथा काराकाट उपेंद्र कुशवाहा को मिली है, जबकि शिवहर जदयू को नयी सीट मिली, जहां से पार्टी ने लवली आनंद को प्रत्याशी बनाया है। यहां भाजपा की रमा देवी सांसद को बेटिकट होना पड़ा है। सिवान में कविता सिंह का टिकट काट कर विजय लक्ष्मी को प्रत्याशी बनाया गया है। टिकट बंटने के बाद अभी तक कहीं से कोई विरोध के स्वर नहीं सुनाई पड़े हैं।

पटना साहिब से वैश्य-अतिपिछड़ा वर्ग के कांग्रेस नेता मंजीत आनंद साहू को प्रत्याशी बनाने की मांग

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464