JDU ने बड़बोले सम्राट चौधरी की बोलती बंद की, उठाया डिग्री पर सवाल
JDU ने BJP बिहार अध्यक्ष बड़बोले सम्राट चौधरी की बोलती बंद कर दी। चौधरी के कैलिफोर्निया विवि से डी लिट की डिग्री लेने पर उठाया सवाल। पूछा कहां है वह विवि?
बिहार BJP अध्यक्ष सम्राट चौधरी हाल के दिनों में लगातार उग्र बयान देते रहे हैं। दो दिन पहले उन्होंने राहुल गांधी की तुलना ओसामा बिन लादेन से की थी। कहा था कि लादेन की तरह दाढ़ी बढ़ाने से कोई प्रधानमंत्री नहीं बन जाता। चौधरी ने जदयू अध्यक्ष ललन सिंह पर भी विवादित बयान दिए हैं। अब सोमवार को जदयू प्रवक्ता नीरज सिंह ने सम्राट चौधरी की डिग्री पर सवाल उठा दिया है। चौधरी ने चुनावी हलफनामे में अमेरिका के कैलिफोर्निया विवि से डी लिट की डिग्री लेने की घोषणा की है। जदयू ने उस विवि के अस्तित्व पर ही सवाल उठा दिया है।
— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) June 12, 2023
मुख्य प्रवक्ता और विधानपार्षद नीरज कुमार और विधायक राजीव कुमार सिंह ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चैधरी की डिग्री पर गंभीर सवाल उठाया। प्रेसवार्ता के दौरान पार्टी के प्रदेश महासचिव संतोष कुशवाहा भी मौजूद थे। प्रवक्ताओं ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चैधरी की डी लिट की डिग्री को संदेहास्पद बताया और कहा कि जिस कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी के नाम का इस्तेमाल सम्राट चैधरी ने अपनी चुनावी शपथ पत्र में किया है उस विश्वविद्यालय का नाम संदेह के घेरे में है। मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने आरोप लगाया कि साल 2005 में उनका नाम राकेश कुमार के तौर पर दर्ज है, साल 2010 में उनका नाम राकेश कुमार उर्फ सम्राट चैधरी के तौर पर दर्ज है। वहीं साल 2020 में उनका नाम सम्राट चैधरी के तौर पर दर्ज है। नीरज ने कहा कि आखिर किस नाम से सम्राट चैधरी ने ‘डी लिट’ की डिग्री हासिल की है। इस बारे में उन्हें सारे तथ्य सामने लाने चाहिए।
जदयू के मुख्य प्रवक्ता @neerajkumarmlc ने सम्राट चौधरी की डिग्री पर सवाल उठाते हुए कहा- "उनके एफिडेविट के अनुसार सम्राट ने कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी से डिग्री ले ली है. चुनावी एफिडेविट में उन्होंने गलत जानकरी दी है।"@Jduonline @SMCHOUOfficial #bihar pic.twitter.com/xmAXxUdxBr
— TV9 Bihar Jharkhand (@TV9Bihar) June 12, 2023
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने सवाल उठाते हुए कहा कि लोग आज जानना चाहते हैं कि आखिर उन्होंने किस नाम से ‘डी लिट’ की डिग्री उस यूनिवर्सिटी से हासिल की है। चुनावी एफिडेविट में डिग्री का, रजिस्ट्रेशन नंबर का उल्लेख नहीं करना संदेह उत्पन्न करता है। सम्राट चैधरी डिग्री की डिग्री पर सवाल उठाते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी का नाम अमेरिका के यूनिवर्सिटी के नाम में शामिल नहीं है। जिससे उनकी डिग्री पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं। जद(यू) बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को इस मामले में सारे तथ्यों के जवाब के लिए 72 घंटों का समय देती है और आशा करती है इस समय अवधि में वो सारे सवालों का विस्तापूर्वक जवाब देंगे।
जदयू ने पूछा सम्राट चैधरी इस यूनिवर्सिटी की असलियत के बारे में स्पष्ट करें। किस साल आपने डी लिट की परीक्षा पास की, उस परीक्षा में आपका क्या रौल नंबर है और डिग्री की काॅपी कहां है। आपने अपना नाम कब बदलवाया? उस यूनिवर्सिटी में आपने किस नाम से एडमिशन लिया इसके बारे में सम्राट चैधरी को खुलासा करना चाहिए।
जदयू के इन आरोपों के बाद भाजपा में हड़कंप है। सम्राट चौधरी ने ट्वीट करके इतना भर कहा कि उनका नाम राकेश कुमार और सम्राट चौधरी दोनों है। लेकिन बाकी सवालों पर मौन धारण कर लिया है। इंतजार करिए, यह मामला सड़क पर आ सकता है। वैसे जदयू ने भाजपा अध्यक्ष को बैकफुट पर तो ला ही दिया है।
VIDEO | "Nitish Kumar is scared that's why he is levelling allegations. I have been in Bihar politics for 28 years. Since 1999, he has been conspiring against me," says state BJP chief Samrat Chaudhary on JD(U)'s charge that his educational degree is fake. pic.twitter.com/EV919bdZKc
— Press Trust of India (@PTI_News) June 12, 2023
IPS ने गिरिराज को दिया जवाब, गोडसे के पूर्वज विदेशी आक्रांता