JDU ने लगा दी मिर्ची, कहा, एयरपोर्ट बनाएं नीतीश और बेचें मोदी
JDU ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घरते हुए कहा कि एयरपोर्ट बनाए नीतीश सरकार और बेचे मोदी सरकार। दरभंगा एयरपोर्ट पर वसूला जा रहा-25-25 हजार।
जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक झा और अंजुम आरा ने भाजपा नेता सुशील मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि वैसे तो भाजपा नेता मनगढ़ंत और अटपटे जुमलेबाजी के लिए विश्व प्रसिद्ध हैं परंतु कम से कम उनसे इस प्रकार के असंवैधानिक बात की उम्मीद नहीं थी, जिसमें उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार राजगीर में एयरपोर्ट नहीं बना रही है तो राज्य सरकार अपने खर्चे पर वहां एयरपोर्ट क्यों नहीं बना लेती। साथ ही उन्होंने पटना, पूर्णिया और बिहटा एयरपोर्ट के बारे में भी झूठ बोला है।
जदयू प्रवक्ताओं ने कहा कि सभी जानते हैं कि नागरिक विमानन सेवा संविधान की केन्द्रीय सूची में है न कि राज्य या समवर्ती सूची में। केंद्रीय सूची के विषयों पर राज्य सरकार कोई कदम नहीं उठा सकती है। एयरपोर्ट अथाॅरिटी ओफ़ इंडिया के अनुसार भी एयरपोर्ट बनाने में राज्य सरकार सिर्फ़ सहयोगी संस्था है। नागरिक विमानन समवर्ती सूची में भी होता तो नीतीश कुमार बहुत पहले राजगीर में एअरपोर्ट बनवा चुके होते। जैसे कल ही मुख्यमंत्री जी ने जरासंध अखाड़ा के प्रति केंद्र सरकार और आर्जीलोजिकल सर्वे इंडिया के उदासीन रवैये को देखते हुए वहां जरासंध मेमोरियल बनवाने की घोषणा कर दी।
प्रवक्ताओं ने कहा कि सुशील मोदी जी का यह बयान कहीं भारतीय संविधान पर बढ़ते हमले की एक सोची समझी साजिश का हिस्सा ही तो नहीं है? एयरपोर्ट बनाए राज्य सरकार और उसपर टैक्स लगाए केंद्र सरकार, नागरिकों से दरभंगा से दिल्ली तक के लिए पच्चीस-पच्चीस हजार किराया ले केंद्र सरकार और उससे होने वाली आमदनी से विश्व भ्रमण करे मोदी सरकार। इस बयान का दूसरा सबसे महत्वपूर्ण पक्ष यह है कि क्या मोदी सरकार की औपचारिकता अब सिर्फ सरकारी संपत्तियों को अडानी व अम्बानी को बेचने तक सीमित रह गई है?
प्रवक्ताओं ने तीसरे महत्वपूर्ण पक्ष की चर्चा करते हुए कहा मुख्यमंत्री जी द्वारा राजगीर में एअरपोर्ट बनवाने की मांग कितनी जायज है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पूरे बिहार में सर्वाधिक देशी और विदेशी पर्यटक राजगीर के आस-पास ही आते हैं, जहां नालंदा विश्व विद्यालय समेत कई वैश्विक ऐतिहासिक धरोहर हैं। राजगीर में आयुद्ध कारखाना है। चंद वर्षों में राजगीर में नालंदा विवि का नया कैंपस बनकर तैयार हो जायेगा साथ ही वहाँ अंतरराष्ट्रीय स्तर का खेल मैदान भी बन रहा है।
प्रवक्ताओं ने कहा कि भाजपा का झूठ सुशील मोदी जी के बयान से स्वतः स्पष्ट है, उन्होंने कहा कि बिहार सरकार पटना, पूर्णिया और बिहटा में बन रहे एअरपोर्ट के लिए जमीन नहीं दिया है। बिहटा में बिहार सरकार 108 एकड़ जमीन दे चुकी है जिसपर अभी तक सही से बाउंड्री भी नहीं कराया गया है और पार्किंग बनाने के लिए 8 एकड़ जमीन अलग से माँगा। सुशील मोदी जी आप बोलते हैं कि एअरपोर्ट राज्य सरकार खुद बनवा ले, तो हम बनवा लेंगे। प्रवक्ताओं ने बताया कि दरभंगा एअरपोर्ट को बड़ा करने, यात्रियों सुविधा के कुछ और सेवाओं के लिए जमीन मांगी गयी है और बिहार सरकार 2023 तक सारी जमीन का अधिग्रहण कर देने का वायदा पहले ही कर चुकी है। बिहार सरकार अपना काम कर भी देगी पर दरभंगा से दिल्ली का किराया पच्चीस हजार वसूले जाने और बिहार की जनता को लुटने का जिम्मेदार कौन है?
संघियों द्वारा सराही The Kashmir Files VULGAR घोषित