महाराष्ट्र की भाजपा सरकार की पुलिस द्वारा खुद भाजपा नेता यशवंत सिन्हा की गिरफ्तारी पर उसके गठबनंध सहयोगी जनता दल यू ने ही गंभीर चिंता व्यक्त की है. सिन्हा विदर्भ के किसानों की मांग को ले कर धरना कर रहे थे.
एनडीटीवी के अनुसार जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व नौकरशाह ने पवन के वर्मा ने कहा कि यह चिंताजनक है कि महाराष्ट्र की भाजपा सरकार की पुलिस ने अकोला में प्रोटेस्ट कर रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता को गिरफ्तार कर लिया है.
गौरतलब है कि विदर्भ के कॉटन उत्पादक किसानों की मांगों को ले कर यशवंत सिन्हा धरना पर बैठे थे. इस बीच यशवंत सिन्हा ने कहा है कि महाराष्ट्र की पुलिस हमें जहां ले जाना चाहे, ले जाये लेकिन हमारा प्रोटेस्ट तब तक जारी रहेगा जब तक कि किसानों की मांगें पूरी नहीं हो जातीं.
धरना स्थल की तस्वीर मीडिया में छायी हुई है जिसमें देखा जा सकता है कि 79 वर्षीय यशुवंत सिन्हा खुले आकाश के नीचे सोये हैं जबकि उनके पास किसान जमा हैं.
इस बीच यशवंत सिन्हा के पक्ष में दिल्ली और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री समर्थन में उतर गये हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि हमारी पार्टी किसानों के लिए किये जा रहे उनके आंदोलन का समर्थन करती है. जबकि अरविंद केजरीवाल ने सिन्हा की गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें जल्द से जल्द रिहा किया जाना चाहिए.