जदयू के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विजय कुमार सहनी पार्टी से इस्तीफा देकर बुधवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ राजद में शामिल हो गए। राजद कार्यालय में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व सांसद अनिल सहनी की अध्यक्षता में आयोजित मिलन समारोह में पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने सहनी और उनके समर्थकों को राजद की सदस्यता दिलाई।
सहनी बिहार की एनडीए सरकार में बिहार राज्य मछुआरा आयोग के उपाध्यक्ष रह चुके हैं साथ ही 2014 के लोकसभा चुनाव में वैशाली लोकसभा चुनाव क्षेत्र से जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। जेपी सेनानी सहनी पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व कैप्टन जयनारायण निषाद के बड़े भाई के लड़के हैं।
इस मिलन समारोह को सम्बोधित करते हुए राजद के प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि वर्तमान राजनीतिक परिवेश में समाजवाद और समाजिक न्याय के प्रति आस्था रखने वाले लोगों का विश्वास और आकर्षण राजद के प्रति काफी बढ़ा है। लालू जी ने शदियों से उपेक्षित लोगों को सामाजिक न्याय दिलाने का काम किया। समाजिक सम्मान के साथ हीं उन्हें राजनीतिक और प्रशासनिक भागीदारी देने का काम किया तो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज उन्हें आर्थिक न्याय दिलाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। पिछले 17 महीने में उपमुख्यमंत्री के रूप में उनके प्रयास से लाखों नौजवानों को नौकरियां मिली और लाखों नियुक्तियों की प्रक्रिया अन्तिम चरण में पहुंचने के बाद भी रोक रखा गया है। जो अबतक पूरी हो जाना चाहिए था। तेजस्वी की पहल पर हीं जातिगत गणना कराकर आरक्षण का दायरा बढ़ाया गया। आज समाज के सभी वर्गों और समुदायों विशेषकर युवा पीढ़ी उनमें बिहार का भविष्य देख रही है जो हम सबों ने विश्वास यात्रा और विश्वास रैली में देखा है। और यही वजह है कि बड़ी संख्या में लोग राजद से जुड़ रहे हैं। विजय कुमार सहनी जी जेपी आन्दोलन के पुराने साथी हैं। ऐसे साथियों के जुड़ने से समाजवाद, धर्मनिरपेक्षता , समता और समाजिक न्याय के साथ आर्थिक न्याय की धारा मजबूत होगी।
SBI ने इलेक्टोरल बॉन्ड का डेटा ECI को भेजा, 15 को क्या होगा?
इस अवसर पर राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक, बीनू यादव, पूर्व मंत्री और सांसद विजय कृष्ण, विधायक रामानुज प्रसाद,प्रवक्ता चित्तरंजन गगन, प्रदेश महासचिव प्रमोद राम , संजय यादव, मदन शर्मा, अभिषेक कुमार, फैयाज आलम कमाल ,देवकुमार चौरसिया, नागेन्द्र सिंह, कुमार राहुल सिंह , वैशाली जिला राजद अध्यक्ष वैधनाथ चन्द्रवंशी सहित बड़ी संख्या में पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।