बिहार के भोजपुर के सत्यम कुमार ने जेईई परीक्षा महज 13 साल की ऊम्र में पास कर ली है. उन्हें 292 अंक मिला है. सत्यम को पिछले साल आईआईटी जेईई में 8137 वां रैंक मिला था.

सत्यम कुमार
सत्यम कुमार

सत्यम भोजपुर के बखोरापुर के रहने वाले हैं. पिता सिद्धनाथ साधारण किसान हैं जबकि मां प्रमिला देवी गृहणि हैं. इसबार की परीक्षा में सबसे से कम उम्र के अभ्यर्थी सत्यम हैं.

बेटे की सफलता से खुश सिंह ने कहा कि सत्यम बचपन से ही कुशाग्र बुद्घि का है.

सत्यम के पिता सिद्घनाथ कहते हैं कि भागवान की कृपा से ही यह खुशी का मौका मिला है.

पिछली बार सत्यम ने महज 12 साल की उम्र में आईआईटी की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली थी लेकिन अच्छा रैंक न मिलने के कारण वह दोबारा इस परीक्षा में शामिल हुआ. सिद्धनाथ ने कहा कि उन्हें आशा है कि दो जून को होने वाली एडवांस परीक्षा में भी सत्यम अच्छा रैंक लाएगा.

पिछले साल जब सत्यम ने सबसे कम उम्र में आईआईटी की परीक्षा में सफलता प्राप्त की थी तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें सम्मानित भी किया था.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464