जेईई एडवांस का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है, जिसमें पंचकूला के प्रणव गोयल टॉपर बने है. वहीं दूसरे स्‍थान पर कोटा में रहकर पढ़ने वाले छात्र साहिल जैन रहे हैं, जबकि गर्ल्स कैटेगेरी में भी कोटा की छात्रा मिनल पारक ने बाजी मारी है. वहीं, क्वालिफाय करने वाले कैंडिडेट्स अब 23 आईआईटी, 31 एनआईटी, 23 आईआईआईटी और 23 जीएफटीआई में एडमिशनल ले सकेंगे.

नौकरशाही डेस्‍क

स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट जेईई एडवांस्ड की ऑफिशियल वेबसाइट (results.jeeadv.ac.in) पर जाकर चेक कर सकते हैं. हालांकि  आईआईटी ने इस बार कट ऑफ काफी ऊंचा रखा. इस बार का कट ऑफ 126 तक पहुंच गया है. ऐसे में जेईई एडवांस रिजल्ट में गिरावट की बात कही जा रही है.

गौरतलब है कि जेईई एडवांस्ड के लिए 2 लाख 31 हजार 24 कैंडिडेट्स ने क्वालिफाई किया था, इनमें से 1 लाख 55 हजार 158 ने जेईई एडवांस्ड के दोनों पेपर दिए. इनमें से 18 हजार 138 कैंडिडेट्स ने जेईई एडवांस्ड क्वालिफाई किया, जिनमें से 16 हजार 62 लड़के और 2 हजार 76 लड़कियां शामिल हैं.

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427