नेक मोहम्मद
पूर्वी चंपारण जिला के छौड़ादानो प्रखंड क्षेत्र में जागृति जीविका समूह की महिलाओं ने जीविका ऑफिस के सामने जम कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी महिलाएं मानदेय बढ़ाने, मोबाइल का रिचार्ज कराने की मांग कर रही थीं। जीविका समूह की महिलाओं ने बिजली का स्मार्ट मीटर हटाने तथा पुराना मीटर लगाने की भी मांग कर रही थीं। उनका कहना था कि स्मार्ट मीटर से बिजली का बिल अधिक आता है। बिजली रेट कम करने तथा 5 वर्ष से पुराना ऋण माफ करने के नारे भी लगा रही थीं। मत व्यक्ति का भी ऋण माफ किया जाए। समूह ऑफिस पर प्रदर्शन को देखते हुए थाना अध्यक्ष सरिता कुमारी भी पहुंचीं। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने समूह की महिलाओं को समझाने की कोशिश की। समूह की दीदियों ने ऑफिस में ताला जड़ दिया। बाद में चाबी थाना प्रभारी को दे दी। केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई और प्रदर्शनकारी प्रखंड के प्रांगण में पहुंचकर अपना धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करेंगी। बताया कि जब तक हमलोगों की मांग नहीं पूरी होती तब तक हम लोग धरना प्रदर्शन करेंगे।
युवा राजद की कार्यशाला शुरू, दिल्ली के पांच बुद्धिजीवीयों ने रखे विचार