जहानाबाद में मूर्ति विसर्जन के दौरान भारी उत्पात दुकानों- मकानों पर भी हमला

जहानाबाद में मूर्ति विसर्जन के दौरान भारी उत्पात दुकानों- मकानों पर भी हमला

बिहार के जहानाबाद शहर में गुरुवार की सुबह मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान भारी उत्पात, हंगामा, तोड़ फोड़ और आगजनी हुई है. यह तोड़ फोड़ घंटों चलता रहा और पुलिस बेबस नजर आयी.

नौकरशाही डॉट कॉम को ऐसे विडियो फुटेज मिले हैं जिसमें देखा जा सकता है कि सैकड़ों की संख्या में लोग दुकानों, मकानों व मजहबी स्थल पर पथराव कर रहे हैं. इस दौरान दो गुटों में झड़प भी हुई है.

इस बीच जहानाबद के एसपी श्री मनीष ने नौकरशाही डॉट कॉम  को बताया है कि सुबह में कुछ हिंसा के बाद अब हालात नियंत्रण में हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन की पहली प्राथमिकता मूर्ति विसर्जन की है. मूर्ति विसर्जन के बाद दोषियों पर कार्वाई की जायेगी.

स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह के समय मूर्ति विसर्जन के लिए भीड़ जा रही थी. इस दौरान भीड़ ने मकानों और दुकानों में पथराव करना शुरू कर दिया. इसके बाद विरोधी गुटों की तरफ से भी पथराव हुआ.

 

[box type=”shadow” ][/box]

जहानाबाद पुलिस ने कहा है कि हिंसा भड़काने वालों के खिलाफ कार्वाई होगी.

नौकरशाही डॉट कॉम को मिले फुटेज में दिख रहा है कि भीड़ कुछ युवाओं पर अंधाधुंध हमला कर रही है.

भीड़ ने घंटों पथराव किया. इसके बाद भीड़ मजहबी स्थल पर पहुंच गयी और वहां घुस कर भी तोड़ फोड़ की. इस बीच वहां मौजूद दो तीन पुलिस वाले बेबस तमाशबीन बने रहे.

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427