झारखंड चुनाव: गुमला में पुलिस फायरिंग, एक की मौत, दो की हालत गंभीर
मुकेश कुमार, नौकरशाही मीडिया
झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण के लिए हो रहे मतदान के दौरान गुमला जिले के सिसई विधानसभा क्षेत्र के बघनी बूथ पर पुलिस फायरिंग में एक ग्रामीण की मौत हो गई.
जबकी इस घटना में दो अन्य घायल हो गए। हिंसा के बाद मतदान रोक दिया गया है। मौके पर एसपी एके झा के नेतृत्व में पहुंचे अतिरिक्त पलिस फोर्स ने बूथ नं 36 पर घिरे सभी मतदान कर्मियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।
पुलिस फायरिंग में जिलान अंसारी की मौत, अशफाक-ठुपा घायल
शुरुआती सूचना के मुताबिक मतदान केंद्र के अंदर गड़बड़ी की कोशिश हो रही थी। सुरक्षा जवान ने रोकने की कोशिश में मतदान केंद्र के अंदर गोली चलाई जिसमें अशफाक नामक युवक घायल हो गया। इसके बाद उग्र ग्रामीणों ने पथराव दिया। पथराव में थानेदार को भी चोट आई है।
सुरक्षा बलों की फायरिंग में जिलानी अंसारी की मौत हुई है जबकि अशफाक अंसारी और ठुपा अंसारी घायल हैं। बघनी गांव में भारी मात्रा में पुलिस की तैनाती की गई है।
काबिले जिक्र है कि झारखंड में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. अब तक दो चरण का मतदान हो चुका है. इस बार सत्ताधारी भाजपा को झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन से गंभीर चुनौती मिल रही है.