झारखंड में विधानसभा की 81 में से प्रथम चरण की नक्सल प्रभावित तेरह सीटों के लिए अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया।

राज्य निर्वाचन कार्यालय सूत्रों ने यहां बताया कि प्रथम चरण के लिए चतरा (सुरक्षित), गुमला (सु), बिष्णुपुर (सु), लोहरदगा (सु), मणिका (सु), लातेहार (सु), पांकी, डालटनगंज, बिश्रामपुर, छत्तरपुर (सु), हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर में अभूतपर्वू सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया, जो शाम तीन बजे तक चलेगा।

विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 13 सीटों के लिए हो रहे मतदान को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर जवान तैनात किए गए हैं और लगातार गश्त की जा रही है। पहले चरण में जिन विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहा है, उनमें से ज्यादातर नक्सल प्रभावित हैं।

सूत्रों ने बताया कि मतदान केंद्रों को नक्सल और गैर नक्सल आधार पर संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की श्रेणी में रखा गया है। नक्सल प्रभावित इलाकों में 1097 अति संवेदनशील और 461 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। वहीं, गैर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अति संवेदनशील मतदान केंद्र की संख्या 278 औऱ संवेदनशील मतदान केंद्र की संख्या 1215 है।
प्रथम चरण के मतदान वाली 13 विधानसभा सीटों के लिए 372433 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 195090 पुरुष, 177341 महिला दो थर्ड जेंडर और 9906 नए मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि कुल 4892 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 4585 ग्रामीण क्षेत्रों में और 307 शहरी क्षेत्रों में हैं। इन तेरह सीटों की चुनावी दौड़ में 189 उम्मीदवार हैं। सबसे ज्यादा 28 प्रत्याशी भवनाथपुर सीट से जबकि सबसे कम नौ चतरा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
वेबकास्टिंग के जरिए चयनित मतदान केंद्रों की गतिविधियों पर पल-पल नजर रखी जा रही है। इस चरण के चुनाव के लिए 1262 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जाएगी। वेबकास्टिंग की निगरानी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, रांची एवं सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में बनाए गए वेबकास्टिंग नियंत्रण कक्ष से हो रही है।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464