हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से) के संरक्षक तथा केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का कल 20 जुलाई को पटना में अभिनंदन किया जाएगा। अभिनंदन समारोह में पूरे प्रदेश से पार्टी के कार्यकर्ता जुटेंगे। समारोह पटना के एसके मेमोरियल हॉल में होगा। कार्यक्रम में पार्टी के अध्यक्ष और बिहार सरकार में मंत्री संतोष कुमार सुमन सहित सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
हम (से) के प्रवक्ता विजय यादव ने नौकरशाही डॉट कॉम को बताया कि जीतनराम मांझी का केंद्रीय मंत्री बनना पूरे बिहार के लिए और खास कर गरीब-गुरबों के लिए गर्व की बात है। कहा कि अभिनंदन समारोह में राज्य के सभी जिलों से कार्यकर्ता आएंगे। इस सिलसिले में व्यापक तैयारी कर ली गई है। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष और टेकारी के विधायक अनिल शर्मा, विधायक प्रफुल्ल कुमार, ज्योति मांझी सहित सभी प्रमुख नेता शामिल होंगे।
———-
कांवड़ यात्रा में योगी सरकार के आदेश से NDA में फूट
हम (से) के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी केंद्र की एनडीए सरकार में एमएसएमई मंत्री (Union Minister of Micro,Small and Medium Enterprises) हैं। बीते लोकसभा चुनाव में गया संसदीय क्षेत्र से वे विजयी रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें अपने मंत्रिपरिषद में शामिल किया और महत्वपूर्ण मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने जयपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शुक्रवार को कहा कि विकसित भारत तथा आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में एमेसएमई की प्रमुख भूमिका है।