JNU छात्र संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष Dhananjay बुधवार को पटना पहुंचे। बिहार के छात्र-युवाओं से लोकसभा चुनाव में एनडीए को शिकस्त देने की अपील की। वे भाकपा माले के तीन प्रत्याशियों के अलावा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए राज्य का दौरा करेंगे। मालूम हो कि 1996 के बाद Dhananjay जेएनयू छात्र संघ के पहले दलित अध्यक्ष हैं।

JNU छात्र संघ के अध्यक्ष Dhananjay ने बुधवार को पटना में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि आइसा एवं अन्य लेफ्ट संगठनों ने आरएसएस के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को शिकस्त दिया है। यह जीत पूरे देश की जीत है। जेएनयू में वामपंथ की जीत से देशभर के शिक्षा और रोजगार के आंदोलनों को मजबूती मिलेगी। फीस वृद्धि, नई शिक्षा नीति, कैंपसों में लैंगिक हिंसा एवं भाजपा द्वारा जेएनयू को बदनाम करने के खिलाफ जनादेश है। यह लोकसभा चुनाव 2024 चुनाव में नरेंद्र मोदी को सत्ता से बेदखल करने के अभियान में नई गति देगा।

उन्होंने देशभर के छात्र नौजवानों से एनडीए के खिलाफ वोट करने की अपील की और युवाओं से शिक्षा, रोजगार, लोकतंत्र एवं संविधान बचाने के लिए आगे आने की अपील की। प्रेस वार्ता में आइसा के महासचिव प्रसेनजीत कुमार, बिहार राज्य अध्यक्ष प्रीति कुमारी, सह सचिव कुमार दिव्यम, मनीषा यादव, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दिव्या सांकृत्यायन उपस्थित थे।

भाजपा सांसद Sushil Modi को कैंसर, क्या बोले Tejashwi

बिहार में भाकपा माले के तीन प्रत्याशी मैदान में हैं। आरा से सुदामा प्रसाद, काराकाट से राजा राम सिंह तथा नालंदा से संदीप सौरभ। माले के स्टार प्रचारकों की सूची में जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष Dhananjay भी हैं।

Congress का घर-घर अभियान, मुहल्लों में पहुंचे Rahul और Kharge

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464