JNU में धरना-प्रदर्शन किया तो 20 हजार जुर्माना, बरखास्तगी भी

हक-अधिकार के लिए आवाज उठाने के मामले में JNU की खास पहचान रही है। विवि प्रशासन का आया नया रूल। धरना-प्रदर्शन पर 20 से 50 हजार तक जुर्माना।

जेएनयू प्रशासन ने नया रूल लागू किया है। अब किसी छात्र ने कोई धरना-प्रदर्शन और नारे बाजी की, तो उस पर 20 हजार रुपए का जुर्माना हो सकता है। इसके साथ ही उसका नामांकन भी रद्द किया जा सकता है। अर्थात उसे विवि से बाहर निकाल दिया जाएगा। इस नए रूल का विभिन्न छात्र संगठनों ने विरोध किया है।

जेएनयू प्रशासन के नए रूल सभी छात्र-छात्रओं पर लागू होंगे। ये रूल उन स्टूडेंट्स पर भी लागू होंगे, जो यहां पार्ट टाइम पढ़ने आते हैं, चाहे उनका नामांकन नए रूल लागू होने के पहले कही क्यों न हुआ हो। नए रूल के अनुसार धरना प्रदर्शन करने पर किसी छात्र पर 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है या उसे विवि से बाहर किया जा सकता है। अगर किसी प्रकार की हिंसा की, तो यह जुर्माने की राशि 30 हजार होगी। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार किसी से अपमानजनक व्यवहार करने पर 50 हजार रुपए जुर्माना देना होगा। अनुशासनहीनता को कई श्रेणियों में रखते हुए जुर्माना तय किया गया है, जो 5 हजार से शुरू हो कर 50 हजार रुपए तक है। मालूम हो कि हिंसा में तोड़-फोड़ भी शामिल होता है। अर्थात किसी ने ‘गमला’ तोड़ा तो 30 हजार रुपए जुर्माना देना होगा।

नया रूल 10 पन्नों का है, जिसे जेएनयू के अनुशासन के नियम तथा उचित व्यहार (Rules of Discipline and proper conduct of students of JNU) नाम दिया गया है। नए रूल्स का विभिन्न छात्र संगठनों ने विरोध किया है। विरोध करनेवालों में आरएसएस से संबद्ध विद्यार्थी परिषद भी शामिल है। वहीं सोशल मीडिया पर कई भाजपा समर्थक नए रूल का समर्थन करते देखे जा सकते हैं। खुद को भाजपा मीडिया प्रभारी बतानेवाले श्यामू ने नए रूल का समर्थन करते हुए कहा-जनाब ज्ञानार्जन करिए, शिक्षा के मंदिर को अपवित्र मत करिए। वैसे अभी तक भाजपा के किसी बड़े नेता ने इस मामले में अब तक टिप्पणी नहीं की है।

आइसा के उपाध्यक्ष रणविजय सिंह ने कहा-पूरे कैंपस में उपद्रव, मारपीट, छात्र को गायब करना ये सब कौन करता है ये सब जानते हैं। संघ के उन्मादियों और बगलबच्चों पर कार्यवाही करने के बजाय मैडम वीसी पूरे कैम्पस में धारा 144 लागू करवाने का फरमान लायी हैं। जहां 280 रुपये फीस हो वहां धरना प्रदर्शन करने पर 50,000 का फाइन?

SC का ऐतिहासिक फैसला, चुनाव आयुक्तों का चुनाव पैनल करेगा

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464