साउथ फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित अभिनेता कमल हासन ने पिछले साल नंवबर में नरेंद्र मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले का समर्थन करने के लिए माफी मांगी है और कहा कि तब मैं गलत था. एक तमिल मैगजीन के कॉलम में हसन ने लिखा है कि मैं जल्दबाजी में नोटबंदी के फैसले का समर्थन के लिए माफी मांगता हूं.नौकरशाही डेस्क
उन्होंने लिखा कि उस वक्त भी कई ऐसे मित्रों ने मेरे फैसले की आलोचना की थी, जो इकॉनमिक्स के बारे में समझते हैं. मैं खुद को यह सोचते हुए सांत्वना देने की कोशिश कर रहा हूं कि यह प्लान सही था, लेकिन इसे लागू करने में कई तरह की समस्याएं हैं. जब ज्यादा से ज्यादा लोगों ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखी तो मुझे अपनी राय पर संदेह हुआ.
उन्होंने ये भी लिखा कि अच्छे नेता का स्वभाव यह होता है कि वह अपनी गलतियों को स्वीकार करता है. गांधी ने अपनी गलतियों को स्वीकार किया था और आज के नेता भी ऐसा कर सकते हैं. यदि पीएम इस फैसले को लेकर अपनी गलती मानते हैं तो मैं उन्हें सल्यूट करूंगा. बता दें कि कमल हासन उन हस्तियों में से एक थे, जिन्होंने पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसला का सपॉर्ट किया था.