जएएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और नरेंद्र मोदी पर तीखा प्रहार करने वाले कन्हैया कुमार को सीपीआई ने 2019 में लोकसभा चुनाव में बिहार से लड़ाने का फैसला कर लिया है.
कहा जा रहा है कि कन्हैया बेगूसराय से चुनाव लड़ सकते हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार इसकी जानकारी रविवार को सीपीआई के वरिष्ठ नेता और पार्टी के नेशनल काउंसिल सेक्रेटरी केआर नारायना द्वारा दी गई। नारायना ने कहा कि संभवत कन्हैया अगले लोकसभा चुनावों में बेगुसराय सीट से चुनाव लड़ सकता है.
गौरतलब है कि 2016 में अचानक कन्हैया तब चर्चा में आये थे जब उन पर देशद्रोह के कथित मामले में गिरफ्तार किया गया था.
उधर सीपीआई बिहार के सेक्रेटरी सत्य नारायन ने कहा कि कन्हैया के लिए सभी विकल्प खुले हैं। वे जहां से चाहें चुना लड़ सकते हैं लेकिन संभवत उन्हें बेगुसराय की सीट ही दी जाएगी।