बढ़बोली कंगना मुसीबत में, होंगी क्वारनटीन,BMC ने ध्वंस किया आफिस
मुम्बई को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से तुलना करने वाली कंगना रनौत आज मुम्बई पहुंचने वाली हैं. नियमानुसार महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें पहले एक हफ्ते के लिए क्वारंटीन करने का फैसला लिया है. उधर वृहत मुम्बई कार्पोरेशन ने उनके कार्यालय को तोड़ दिया है. बीएम सी ने कहा है कि मुम्बई पहुंचने के बाद कंगना रानौत को एख हफ्ते तक होम क्वारंटीन में रहना होगा.
इस बीच कंगना ने एक ट्विट कर कहा है कि उनके कार्यालय का निर्माण किसी गैरकानूनी तरीके से नहीं किया गया है. साथ ही कोविड 19 के मद्देनजर 30 सितम्बर तक किसी भी तरह के विध्वंस पर रोक है.
हाल ही में कंगना रनौत को वाई कटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गयी है. कंगना ने लगातार सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में प्रतिक्रिया दे रही थीं और उन्होंने बालिउड में ड्रग्स के गंभीर आरोप लगाये थे. कंगना ने इसके पहले कहा था कि मुम्बई किसी के बाप की जागीर नहीं है और मैं मुम्बई आऊंगी. इस बयान के बाद संजय राउत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी.
कंगना रानौत पर आरोप लगाया जा रहा है कि वह भाजपा की पक्ष ले कर महाराष्ट्र सरकार पर वार कर रही हैं.
मुम्बई कार्पोरेशन ने उनके कार्यालय में तोड़फोड़ करते दिख रही है. इस बीच कंगना मुम्बई के लिए रवाना हो गयी हैं और उन्होंने इस कृत को डेथ आफ डेमोक्रेसी कहा है.