कर्नाटक में हंग असेम्बली बनने और जेडीएस-कांग्रेस गठजोड़ की सरकार बनाये जाने के दावे के बावजूद कांग्रेस को आशंका है कि राज्यपाल उसके गठबंधन को सरकार गठन के लिए पहले नहीं बुलायेंगे. ऐसे में उसे यह भी आशंका है कि भाजपा उसके विधायकों को लालच दे कर तोड़ना चाहेगी.
ऐसे में कांग्रेस ने फैसला किया है कि आज किसी भी समय वह अपने नवनिर्वाचित विधायकों को किसी अज्ञात रिसॉर्ट में ले कर चली जायेग. कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा है कि “हां हम ऐसा करने जा रहे हैं. हम आज लेजिसलेटिव पार्टी की बैठक के बाद अपने विधायकों को रिसार्ट में ले जायेंगे. सारा देश देख रहा है कि क्या हो सकता है. हम अपने विधायकों के लिए सेफगार्ड में रखना चाहेंगे”.
उधर भाजपा नेता बासवराज बोम्मई ने कहा है कि हमने अभी तक किसी को अप्रोच नहीं किया है. लेकिन सबको मालूम है कि पालिटिक्स संभावनाओं की कला है.
उधर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने इंडिया टुडे से कहा है कि भाजपा अगर सीमा लांघती है तो इसके दुष्परिणाम सामने आयेंगे. खून खराबा भी हो सकता है. भाजपा को कोई नैतिक अधिकार नहीं है कि वह सरकार बनाये.