गुजरात में भाजपा प्रत्याशी पुरुषोत्तम रूपाला द्वारा क्षत्रिय समाज को लेकर विवादित बयान दिए जाने के बाद से गुजरात में विरोध प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच करणी सेना प्रमुख राज शेखावत मंगलवार को प्रदर्शन का नेतृत्व करने पहुंचे, तो अहमदाबाद में उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इसी दौरान पुलिस की गाड़ी में उन्हें बैठाते हुए पुलिसकर्मी ने उनकी पगड़ी उतार दी। इसका वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया में करणी सेना ट्रेंड कर रहा है। इससे पहले भी भाजपा कार्यालय के सामने क्षत्रिय समाज विरोध प्रदर्शन कर चुका है। विरोध पूरे गुजरात में फैल गया है।

समाजवादी पार्टी के आईपी सिंह ने कहा गुजरात की भाजपा सरकार में जिस तरह करणी सेना के अध्यक्ष श्री राज शेखावत की पगड़ी गिराई गई है वह बेहद निंदनीय है। शेखावत जी राजपूत समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं और ऐसे में उनकी पगड़ी गिराना पूरे राजपूत समाज को अपमानित करना दर्शाता है। क्षत्रिय समाज को पग पग पर BJP अपमानित कर रही है।

नीतीश हुए दरकिनार, बिहार चुनाव बन गया मोदी बनाम तेजस्वी

खबरों के मुताबिक राज शेखावत को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने मीडिया से कहा कि अगर मुझे या मेरे क्षत्रियों और समर्थकों को रोका गया तो मैं आत्मदाह के लिए भी तैयार हूं। मैंने सरकार से कहा, मुझे मजबूर न करें और हमें अपना पक्ष रखने दें। उन्होंने इसे निर्णायक लड़ाई बताते हुए क्षत्रिय समाज से कलमल तक पहुंचने की अपील की। मिली जानकारी के अनुसार राज शेखावत को साइबर क्राइम में ले जाया गया है। वहां धीरे-धीरे करणी सेना के कार्यकर्ता जुटने लगे हैं। साइबर क्राइम कार्यालय का गेट बंद कर सुरक्षा बढ़ा दी गयी। एयरपोर्ट पर पुलिसकर्मी द्वारा राज शेखावत की पगड़ी उतारे जाने से करणीसेना कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैला है। साइबर क्राइम के लोग बाहर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की गई है। उनका कहना है कि पगड़ी का अपमान हुआ है। इसपर अब क्षत्रिय समाज जवाब मांग रहा है। भाजपा प्रत्याशी द्वारा क्षत्रिय समाज को लेकर विवादित बयान के बाद विरोध के स्वर राजस्थान में भी सुनाई पड़ने लगे हैं। चुनाव के समय ऐसे विवादित बयान ने भाजपा को परेशानी में डाल दिया है।

हरियाणा में किसानों की नाराजगी BJP के लिए बनी परेशानी

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464