बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से सीतामढ़ी जिला के सोनबरसा में होने वाले भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 37 वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम की तैयारी के लिए आज एक साथ कई रथ रवाना किए गए। कर्पूरी जी के विचारों को जन -जन तक पहुंचाने के संकल्पों को मजबूती प्रदान करने के लिए विभिन्न जिलों के लिए 11 कर्पूरी विचार रथ को राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रथ पर समाज के सभी वर्गों के नेताओं के नेतृत्व में 11 टीम विभिन्न जिलों का दौरा करेगी ।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन राही ,प्रदेश महासचिव श्री मदन शर्मा ,फैयाज आलम कमाल ,निर्भय कुमार अंबेडकर ,प्रमोद कुमार राम ,श्री देवकिशुन ठाकुर, श्री राजेश पाल, गुलाम रब्बानी,  श्री भोला तुरहा,शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कुमर राय, श्री उमेश पंडित, श्री उपेंद्र चंद्रवंशी , श्री गणेश कुमार यादव , श्री शिवेंद्र तांती ,श्रीमती प्रतिमा सिंह, श्रीमती सुचित्रा चौधरी, श्रीमती शकुंतला प्रजापति, श्री दीपक मांझी ,श्री कुंदन यादव, श्री अमरेंद्र चौरसिया, श्री ऋषि यादव ,श्री चंदेश्वर प्रसाद सिंह सहित अन्य गणमान्य नेतागण उपस्थित थे।

रणविजय साहू ने कहा कि श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में जो महागठबंधन सरकार के द्वारा 65% आरक्षण की व्यवस्था की गई थी, उसे केंद्र सरकार के द्वारा नवमी अनुसूची में शामिल नहीं करने के कारण साजिश के तहत डबल इंजन सरकार ने समाप्त करने में जो भूमिका निभाई है उसे समझने की आवश्यकता है। साथ ही नौकरी और रोजगार के संकल्प को कहीं ना कहीं नफरत की राजनीति से कमजोर किया जा रहा है, इसके खिलाफ हम सभी को एकजुट होकर श्री लालू प्रसाद और श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में सामाजिक न्याय और आर्थिक न्याय की धारा को मजबूती प्रदान करनी है। जिससे कर्पूरी जी के विचारों को मजबूती प्रदान किया जा सके।

प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि कर्पूरी विचार रथ सीतामढ़ी  जिला के इर्द गिर्द के जिलों में घूम-घूम कर कर्पूरी जी के विचारों का प्रचार- प्रसार करेगा। और साथ ही तेजस्वी जी के द्वारा माई-बहिन मान योजना, 200 यूनिट बिजली फ्री, सामाजिक सुरक्षा पेंशन₹1500 किए जाने के साथ-साथ नौकरी और रोजगार के प्रति संकल्पों तथा 17 महीने के तेजस्वी जी के कार्यों को लोगों के बीच बताया जाएगा।

अडानी मामले को व्यक्तिगत मामला कह कर फंस गए प्रधानमंत्री मोदी

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464