कश्मीर : ‘मोदी को हमारी चिंता नहीं, सिर्फ अपनी सियासत कर रहे’
कश्मीर में आतंकी हमले में मारे गए राहुल बट की पत्नी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को हमारी चिंता नहीं है। वे सिर्फ अपनी सियासत कर रहे हैं।
कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकियों ने सरकारी दफ्तर में चुनकर राहुल बट की हत्या कर दी। हत्या की कश्मीर के सभी दलों ने निंदा की है। आज दो वीडियो वायरल हैं। एक में कश्मीरी पंडित स्थानीय मुस्लिमों के बारे में कह रहे हैं कि उन्होंने दुख में हमारी बहुत मदद की। एक दूसरा वीडियो मृतक की पत्नी का वायरल है, जिसमें वह कह रही हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारी नहीं सोचते, उन्हें हमारी चिंता नहीं। वे तो बस अपनी सियासत कर रहे हैं। मृतक की पत्नी गृह मंत्री अमित शाह पर भी बिफर पड़ती हैं। कहा, अमित शाह को अपनी चिंता है। कहते हैं और लोग वहां रह रहे हैं, तुम क्यों नहीं रह सकते?
“नरेंद्र मोदी भी हमारा नहीं देख रहा है। वो नहीं हमारा सोच रहा है। वो अपनी ही सियासत चला रहा है।बलि का बकरा बना दिया है हमें।
— Vinod Kapri (@vinodkapri) May 14, 2022
अमित शाह क्या बोलेगा ? वो अपनी सेफ़्टी के लिए तीन बार कैंसल करा चुका है। उसको लाओ,बीच में डालो इनके।मोदी को लाओ।”
-मीनाक्षी भट्ट ( #RahulBhat की पत्नी ) pic.twitter.com/wxug0RgV53
कश्मीर में राहुल बट की हत्या से उपजा रोष कम होने का नाम नहीं ले रहा। राहुल प्रधानमंत्री विशेष पैकेज के तहत नियुक्त कर्मचारी थे। इसी पैकेज के तहत नियुक्त 350 कश्मीरी पंडियों ने कल नौकरी से त्यागपत्र दे दिया था। सोशल मीडिया में लोग पूछ रहे हैं कि कश्मीरी पंडियों पर फिल्म बनाकर करोड़ों कमानेवाले चुप क्यों हैं?
इधर, उमर सोफी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कश्मीरी पंडित कह रहे हैं कि क्या प्रधानमंत्री मोदी का यही नया कश्मीर है, जिसका वे देशभर में ढिंढोरी पीट रहे हैं। वे कश्मीरी मुसलमानों को धन्यवाद दे रहे हैं कि उन्होंने दुख की घड़ी में उनका साथ दिया। ये है वीडियो-
"Is this the dream of Naya Kashmir that PM Modi is projecting across country?" say protesting Pandits in Anantnag on killing of Rahul Bhat while thanking Kashmiri Muslims for supporting them in hour of grief. pic.twitter.com/yS2JY3ACpG
— Umar Sofi (@Umar__sofi) May 12, 2022
बालीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने इस वीडियो में कश्मीरी पंडित की बात सुनकर कहा कि जमीन पर यह है कश्मीरी पंडियों की आवाज। इसी के साथ सोशल मीडिया पर लोग कश्मीरी पंडितों के नाम पर वोट लेकर सत्ता आनेवालों से खूब सवाल कर रहे हैं कि वे अब चुप क्यों हैं?
मोदी ने देश को सांप्रदायिक उन्माद में झोंक दिया : सोनिया