कौन हैं योगी मंत्रिमंडल में शामिल अकेला मुस्लिम चेहरा दानिश
आज यूपी के सीएम के बतौर योगी आदित्यनाथ ने दोबारा शपथ ली। उनके मंत्रिमंडल में अकेला मुस्लिम चेहरा हैं दानिश आजाद अंसारी। जानिए कौन हैं अंसारी-
आज उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार शपथ ली। उनके साथ 52 मंत्रियों ने शपथ ली। इन्हीं में एक हैं दानिश आजाद अंसारी। यूपी विधानसभा चुनाव में किसी मुस्लिम को टिकट नहीं देनेवाली भाजपा ने दानिश आजाद अंसारी को राज्य मंत्री के रूप में शामिल किया है।
दानिश बलिया जिले के बसंतपुर गांव के रहनेवाले हैं। वे शुरू से संघ और भाजपा के करीबी रहे हैं। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत विद्यार्थी परिषद से की। उन्हें मंत्री बनाए जाने की खबर से सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार बधाई मिल रही है। तरह-तरह के फोटो के साथ लोग बधाई दे रहे हैं। कई लोगों ने उनके विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रम की तस्वीर भी शेयर की है। रई फोटो में वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ दिख रहे हैं। योगी आदित्यनाथ के साथ उनके करीबी रिश्ते की बात कही जा रही है। योगी आदित्यनाथ के मुक्यमंत्री बनने के बाद उन्हें राज्य हा,ा समिति का सदस्य बनाया गया। वे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामं6ी के रूप मं कार्य कर रहे थे। उनकी उम्र अभी 32 वर्ष है और उन्हें योगी मंत्रिमंडल का सबसे युवा चेहरा बताया जा रहा है।
दानिश आजाद अंसारी को राज्य मंत्री बनाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर लगातार उन्हें बधाई दी जा रही है। उनका नाम मंत्रिमंडल में शामिल होगा, इसका अंदाज शायद ही किसी को था। इसीलिए उनके नाम को चौंकानेवाला नाम माना जा रहा है।
दानिश आजाद अंसारी फिलहाल किसी सदन के सदस्य नहीं हैं। जाहिर है कि उन्हें विधान परिषद में शामिल किया जाएगा। वे मंत्रिमंडल में अकेला मुस्लिम चेहरा हैं, इसीलिए अब देखना है कि वे इस समुदाय के लिए किस प्रकार काम करते हैं।
बताइए, शपथ समारोह में नहीं जानेवाले नीतीश लखनऊ क्यों गए