बोले केजरीवाल-नोट पर लक्ष्मी-गणेश का फोटो छपे, दूर होगा संकट

आज भारत ने विश्व गुरु बनने की तरफ एक बड़ा कदम बढ़ा दिया। केजरीवाल बोले-मोदी जी, नोट पर लक्ष्मी-गणेश का फोटो छापिए, दूर हो जाएगा आर्थिक संकट।

आईआईटी से पढ़ाई करनेवाले और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश में बेरोजगारी, महंगाई सहित पूरे आर्थिक संकट को दूर करने का ऐसा उपाय बताया कि लोग उनकी तुलना सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करने लगे। केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को सुझाव दिया कि भारतीय रूपए पर लक्ष्मी-गणेश का फोटो छपवाएं। इससे देश की आर्थिक बदहाली दूर हो जाएगी। उनके इस सुझाव के बाद सोशल मीडिया में प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। लोग कह रहे हैं कि जब ताली-थाली पीटने से कोरोना भाग सकता है, तो नोट पर लक्षमी का फोटो छापने से अर्थव्यवस्था भी ठीक हो सकती हैष

हालांकि केजरीवाल की आलोचना करनेवाले भी कम नहीं हैं। पत्रकार श्याम मीरा सिंह ने कहा-डॉलर पर ना लक्ष्मी जी का फ़ोटो है, ना गणेश जी का। लेकिन फिर भी बिना देवताओं के आशीर्वाद के दुनिया में नम्बर वन है। पता है क्यों? क्योंकि वहाँ के नेता यहाँ वालों के जितने फ़्रॉड नहीं हैं और वहाँ की जनता यहाँ वालों की तरह मूर्ख नहीं है।

एक यूजर ने प्रधानमंत्री मोदी से चुलना करते हुए लिखा-कुछ वक़्त पहले तक मुझे लगता था इक्कीसवीं शताब्दी में हिंदुस्तान के आवाम के साथ हुआ सबसे बड़ा फ़रेब नरेन्द्र मोदी है, केजरीवाल ने मुझे गलत साबित कर दिया….।

इसके जवाब में लेखक अशोक कुमार पांडेय ने कहा-नरेंद्र मोदी जो थे सब जानते थे। जानते बूझते हुए लोगों ने वोट दिये। उनकी विचारधारा जो कल थी, वही आज है। केजरीवाल एक फ्रॉड है। वोट के लिए कोई भी चोला पहन सकता है।

वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने कहा कि केजरीवाल ने डॉलर के मुकाबले रुपए के पिछड़ने का हल निश्चित ढूंढ़ लिया है। वे हिंदुत्व राजनीति में भाजपा को पछाड़ने में लगे हैं। पत्रकार शकील अख्तर ने लिखा-केजरीवाल बहुत टफ फाइट दे रहे हैं मोदी जी को! राजनीति अब धर्म से भी आगे जाकर देवी देवताओं के चित्रों तक पहुंच गई है। मतलब गुजरात चुनाव में सिर्फ मोदी जी ही पूरी ताकत नहीं झोंकेंगे। केजरीवाल भी हर दांव आजमाएंगे। चुनाव कठिन ही नहीं दिलचस्प भी होंगे!

राजद प्रत्याशी को जीताने गोपालगंज पहुंची जदयू की टीम

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464