15 दिसम्बर से खुल जायेंगे स्कूल, पर इन शर्तों के साथ
केंद्रीय विद्यालय संगठन ने छात्रों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए स्कूलों में प्रेक्टिकल कार्यों के लिए 15 दिसम्बर से स्कूल खोलने की तैयारी कर ली है.
केवी ने यह तैयारी मार्च तक होने वाली बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर की है.
इसके तहत कोरोना संक्रमण की स्थिति काबू में रही तो राज्यों की सहमति से 10वीं और 12वीं के छात्रों को 15 दिसंबर के बाद प्रैक्टिकल से जुड़े कार्यो के लिए स्कूल बुलाया जा सकता है।
फिलहाल केंद्रीय विद्यालय संगठन ने इसे लेकर एक योजना बनाई है जिसके अनुसार छात्रों को छोटे-छोटे ग्रुपों में बुलाया जाएगा। इस दौरान उनसे पूरे समय प्रैक्टिकल कार्य ही कराए जाएंगे।
दर असल बोर्ड परीक्षा में जहां 70 अंक का थ्योरी पेपर होता है वहीं 30 अंक का प्रेक्टिकल भी होता है. थ्योरी की पढ़ाई तो आनलाइन करायी गयी है लेकिन अभी तक प्रेक्टिकल की पढ़ाई नहीं हुई है. ऐसे में केवी की योजना है कि छात्रों को छोटे-छोटे ग्रूप्स में बुलाया जाये और इस दौरान उन्हें प्रेक्टिकल कराया जाये.
सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय विद्यालयों को इस संबंध में क्षेत्रीय स्तर पर योजना तैयार करने को कहा गया है। बता दें कि इस साल कोरोना संकट के चलते स्कूलों के बंद होने से पढ़ाई तो ऑनलाइन कराई जा रही है, लेकिन प्रैक्टिकल कार्य बिल्कुल भी नहीं हो पाया है।