केरल में ब्लास्ट के दूसरे दिन सर्वदलीय बैठक, नहीं फैलने देंगे नफरत
केरल में ब्लास्ट के दूसरे दिन सर्वदलीय बैठक, नहीं फैलने देंगे नफरत। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने बुलाई बैठक। शांति और सद्भाव के तानेबाने को बनाए रखेंगे।
केरल में रविवार को हुए ब्लास्ट के बाद सोमवार को मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Pinarayi Vijayan) की पहल पर सर्वदलीय बैठक हुई। सभी दलों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करेक प्रदेश की शांति, सद्भाव के साथ मिल-जुल कर रहने की परंपरा को किसी सूरत में आंच नहीं आने देने का संकल्प जताया। बैठक में विपक्ष के नेता वीडी साथीसन सहित सभी दलों के प्रमुख नेताशामिल थे।
मालूम हो कि एक दिन पहले रविवार को प्रदेश के एर्नाकुलम के एक कन्वेंशन सेंटर में लगातार तीन धमाके हुए, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद राजनीति भी तेज हो गई। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने धमाकों के लिए केरल की वाम सरकार को जिम्मेदार बताया था। कहा कि ईसाई समुदाय को निशाना बनाकर किए गए इस हमले के बारे में सुनकर दुख हुआ। वे इसके लिए केरल के मुख्यमंत्री को जिम्मेदार मानते हैं। कल ही उन्होंने आतंकी संगठन हमास के प्रमुख को बोलने की अनुमति दी। केरल सरकार ने उस कार्यक्रम को होने दिया और 24 घंटे बाद ही इसका परिणाम हम देख रहे हैं। इस बीच डोमिनिक मार्टिन नाम के शख्स ने ब्लास्ट की जिम्मेदारी ली है। पुलिस उसके दावे की जांच कर रही है। यह भी याद रहे कि इजरायली हमले के खिलाफ तथा फिलिस्तीन के प्रति हमदर्दी जताने के लिए केरल में बड़े प्रदर्शन हुए हैं।
इधर सर्वदलीय बैठक में शांति-स्धाव बनाए रखने की अपील के साथ ही कहा गया कि कुछ स्वार्थी लोग केरल की साझी संस्कृति को नष्ट करना चाहते हैं। आपसी भाईचारा और मेलजोल को समाप्त कना चाहते हैं। सर्वदलीय बैठक से पारित प्रस्ताव में कहा गया कि प्रस्ताव में हम सभी दल ऐसे स्वार्थी तत्वों की कोशिश को सफल नहीं होने देंगे। बैठक में सभी दलों ने केरल के लोगों से अपील की कि वे किसी अफवाह के चक्कर में न पड़ें और आपसी सद्भाव बनाए रखें।
Medaz Hospital ने लकवा जागरुकता के लिए शुरू किया अभियान