उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की पहली, दूसरी और तीसरी किस्त के रूप में राज्य के किसानों को 1318.61 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।
श्री मोदी ने कृषि विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना‘ की समीक्षा के बाद बताया कि इस योजना के तहत बिहार के 64.31 लाख किसानों ने आवेदन दिये हैं। इनमें से 34.41 लाख को पहली किस्त, 26.08 लाख को दूसरी और 5.50 लाख किसानों को तीसरी किस्त के तौर पर अब तक 1318.61 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। उन्होंने विभिन्न स्तरों पर जांच के लिए लम्बित एवं केंद्र सरकार द्वारा कुछ त्रुटियों की वजह से वापस किए गए सभी आवेदनों के शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया।
उप मुख्यमंत्री ने आधार संख्या एवं नाम तथा बैंक विवरणी में त्रुटि और एलजी डायरेक्टरी में गांव का नाम छूटे होने के कारण केेंद्र सरकार द्वारा वापस किए गये 7.33 लाख किसानों के आवेदन पत्रों में शीघ्र सुधार करने और कृषि समन्वयकों, अंचल अधिकारियों एवं अपर समाहर्ता के स्तर पर लम्बित 9.32 लाख आवेदनों के अविलम्ब निष्पादन का निर्देश दिया।
उल्लेखनीय है कि वित्त वर्ष 2018-19 से प्रारंभ केन्द्र सरकार की ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ योजना के तहत लघु और सीमांत कृषक परिवारों को आय में सहायता के उद्देश्य से सालाना 6000 रुपये दिया जाना है।