आज कृषि भवन, मीठापुर परिसर, पटना में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय किसान उत्पादक संगठन (एफ0पी0ओ0) मेला/प्रदर्शनी तथा कार्यशाला-2025 (07 से 09 मार्च 2025) का समापन निदेशक, कृषि विपणन निदेशालय, बिहार, पटना श्री शैलेन्द्र कुमार द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि सचिव, कृषि विभाग श्री संजय कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं कुशल निर्देशन में इस प्रदर्शनी तथा कार्यशाला का सफल आयोजन संपन्न हुआ।
लगभग एक हजार से अधिक किसानों ने भाग लिया
इस कार्यशाला में भाग लेने हेतु सभी किसान उत्पादक संगठनों के बीच प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया। निदेशक ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य किसानों को संगठित कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना तथा आधुनिक कृषि तकनीकों एवं विपणन व्यवस्था की जानकारी प्रदान करना था। इस तीन दिवसीय कार्यशाला के दौरान पटना, वैशाली, सारण, भोजपुर एवं राज्य के अन्य जिलों से लगभग एक हजार से अधिक किसानों ने भाग लिया । कार्यशाला में कुल 44 स्टॉल लगाये गये, जिनमें एफ0पी0ओ0 द्वारा कृषि से संबंधित विभिन्न उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। स्टॉलों में मखाना, गेहूँ, चावल, मशाला, दलहन, मक्का, तेलहन, मोटे अनाज तथा बागवानी आधारित किसान उत्पादक संगठनों द्वारा अपने-अपने उत्पादों का विस्तृत प्रदर्शन किया गया। किसानों एवं आगन्तुकों ने इन स्टॉलों में गहरी रूची दिखायी और विभिन्न संगठनों के कार्यों को सराहा । यह मेला किसानों के लिए ऐसा मंच बना जहाँ उन्होंने एक दूसरे के अनुभवों से सिखने का अवसर पाया तथा उन्हें राज्य के सफल एफ0पी0ओ0 मॉडलों को निकट से देखने का अवसर मिला ।
कार्यशाला में विभिन्न एफ0पी0ओ0 के 44 स्टॉल लगाये गये
इस कार्यशाला के दौरान कृषि अवसंरचना निधि योजना, राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-नाम) पर कृषि उपज का विपणन, दाल, मक्का और प्याज की खरीद प्रक्रिया एवं मानक संचालन प्रक्रिया का अनुप्रयोग, निर्यात के प्रति जागरूकता, फसलोत्तर प्रबंधन, बीज डीलरशिप और विपणन नीति, बीज उत्पादन कार्यक्रम, कीटनाशकों का सुरक्षित एवं विवेकपूर्ण उपयोग, क्रेडिट जागरूकता, एफ0पी0ओ0 के लिए डीलरशिप, बीज एवं उर्वरक लाईसेंस तथा बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर एफ0पी0ओ0 के किसानों को प्रशिक्षण दिया गया । यह प्रशिक्षण कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा), भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ, राष्ट्रीय बीज निगम, लघु कृषक कृषि व्यापार संघ (एस0एफ0ए0सी0), स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, हिन्दुस्तान कीटनाशक लिमिटेड के विशेषज्ञों एवं विभागीय पदाधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया । इन तीन दिवसीय राज्य स्तरीय किसान उत्पादक संगठन मेला/प्रदर्शनी तथा कार्यशाला में 44 स्टॉलों से लगभग तीन लाख से अधिक राशि की कृषि उत्पादों की बिक्री हुई ।
मेला का मुख्य आकर्षण
कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण के रूप में फसल उत्पादों की प्रदर्शनी लगायी गयी, जिसमें विभिन्न एफ0पी0ओ0 द्वारा उत्पादित अगरबत्ती, शहद, मखाना, दलहन, तेलहन, बीज, सब्जी, मोटा अनाज एवं बागवानी उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। किसान प्रतिनिधियों के संवाद के सत्र में किसानों ने अपने अनुभव साझा किये, सफलताओं की कहानियाँ सुनाई तथा चुनौतियों पर चर्चा की। यह संवाद कार्यक्रम किसानों के बीच आपसी सीख एवं प्रेरणा का माध्यम बना। प्रसंस्करण एवं निर्यात हेतु क्षमता संवर्द्धन विषय पर विशेषज्ञों द्वारा किसानों को कृषि उत्पादों की प्रोसेसिंग तकनीक, ब्रांडिंग, पैकेजिंग, गुणवत्ता नियंत्रण और बाजार की आवश्यकताओं से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गयी।
इस अवसर पर उप सचिव श्री संजय कुमार झा, संयुक्त निदेशक श्री विनय कुमार पाण्डेय, नोडल पदाधिकारी (एफ0पी0ओ0) श्री धर्मवीर सिंह, एस0एफ0ए0सी0 के प्रतिनिधि श्री अनुज अरोड़ा, एपीडा के प्रतिनिधि श्री देवानन्द त्रिपाठी तथा विभाग के अन्य पदाधिकारीगण एवं किसान भाई-बहन उपस्थित थे।