कुढ़नी : महागठबंधन की अपील, भ्रांति व भ्रम फैलानेवालों से सावधान

राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह फॉर्म में दिखे। कुढ़नी उपचुनाव पर उन्हीं की अध्यक्षता में महागठबंधन की बैठक। भ्रांति और भ्रम से किसकी तरफ इशारा?

राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को महागंठबंधन की बैठक हुई। इसमें कुढ़नी के मतदाताओं से भ्रम और भ्रांति से सावधान रहने की अपील की गई।

महागठबंधन के सभी दलों के नेताओं की संयुक्त बैठक राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कुढ़नी उपचुनाव की तैयारी पर समीक्षा की गई और चुनाव में महागठबंधन उम्मीदवार की जीत को सुनिश्चित करने का संकल्प लिया गया।

महागठबंधन के नेताओं ने कहा कि भ्रांति और भ्रम फैलाने वालों से सावधान रहने की आवश्यकता है। साथ ही सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता के प्रति महागठबंधन का जो संकल्प है उसे लोगों के बीच मजबूती के साथ रखने का संयुक्त रूप से आह्वान किया गया। देश और राज्य में महंगाई से निजात के लिए और लोकतंत्र को बचाने तथा विकास की गति को तेज करने के लिए लोगों से महागठबंधन की जीत सुनिश्चित करने की अपील की गई।

बिहार के विकास के प्रति केन्द्र सरकार के सौतेलेपन व्यवहार पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि लगातार केन्द्र सरकार बिहार और बिहार के हितों के साथ-साथ योजना राशि में भी कटौती कर रही है, जो चिंताजनक है और इसके प्रति केन्द्र सरकार का रवैया ठीक नहीं है।

इस अवसर पर बैठक में जनता दल यू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, कांग्रेस के राजेश राठौड़, भाकपा माले विधायक दल के नेता महबूब आलम, धीरेन्द्र झा, केडी यादव, राजद के उदय नारायण चैधरी, श्याम रजक, आलोक कुमार मेहता, हम के ई. देवेन्द्र मांझी, ई. नंदलाल मांझी, सीपीआई के का़मरेड रामलाल सिंह, सीपीआईएम के सर्वोदय शर्मा सहित अन्य नेता उपस्थित थे।

मालूम हो कि कुढ़नी में एमआईएम तथा मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी के प्रत्याशी भी हैं। महागठबंधन ने भ्रम और भ्रांति से सावधान रहने की अपील की है यानी इन दोनों दलों से सावधान रहने को कहा है। गोपालगंज में एमआईएम प्रत्याशी को लगभग 12 हजार वोट मिले थे और राजद चुनाव हार गया था। महागठबंधन की अपील वीआईपी से भी सावधान रहने की है।

क्रिकेटर रवींद्र जडेजा BJP के पक्ष में, पिता कांग्रेस का कर रहे प्रचार

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464