सीतामढ़ी मंडल कारा में पिछले दिनों कुख्यात पिंटू तिवारी के जन्मदिन पार्टी मनाये जाने के मामले में कारा महानिरीक्षक (आइजी) मिथिलेश मिश्रा के निर्देश पर आज पिंटू समेत 20 बंदियों को केन्द्रीय कारा भागलपुर भेज दिया गया। श्री मिश्रा ने मंडल कारा में जन्मदिन मनाये जाने के मामले को गंभीरता से लिया है।

सूत्रों ने बताया कि केन्द्रीय कारा भेजे गये बंदियों की सूची में कुख्यात सर्वेश दास का नाम भी शामिल है।  गौरतलब है कि सीतामढ़ी मंडल कारा में कुख्यात पिंटू तिवारी द्वारा पिछले 28 अगस्त को जन्मदिन मनाया गया था, जिसमें कैदियों के साथ पिंटू ने खाना खाया तथा उपहार भी लिया। इस मामले में कुख्यात पिंटू तिवारी समेत 18 कैदियों के खिलाफ डुमरा थाने में एक प्राथमिकी भी दर्ज की गयी थी।

जन्मदिन मनाये जाने का वीडियो अगले दिन वायरल होने के बाद श्री मिश्रा ने जहां सीतामढ़ी कारा के अधीक्षक को दो दिन पूर्व निलंबित कर दिया था। इससे पूर्व इस मामले में सात कक्षपालों को भी निलंबित कर दिया गया था।
वीडियो वायरल होने के बाद पूरे मामले की जांच खुदीराम बोस केन्द्रीय कारा, मुजफ्फरपुर के अधीक्षक राजीव कुमार को सौंपी गयी थी। श्री कुमार ने मामले की जांच की और 12 बिंदुओं पर अपनी रिपोर्ट जेल आईजी को सौंपी थी।
पिंटू तिवारी कुख्यात अपराधी मुकेश पाठक गिरोह का शार्प शूटर है। उस पर दरभंगा के बहेड़ी में निर्माण कंपनी के दो इंजीनियर की हत्या करने का आरोप है। पिंटू तिवारी को विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने 11 अप्रैल, 2016 को पटना के कारगिल चौक के पास गिरफ्तार किया था।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464